तीन मार्गों से कांवड़िए पहुंचेंगे बरेली: पुलिस की विशेष निगरानी
जिला प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार, 75 से 80 प्रतिशत कांवड़िए कछला घाट से गंगाजल लेकर भमोरा, देवचरा, रामगंगा पुल, करगैना, चौपुला पुल, लाल फाटक, कैंट और बुखारा मोड़ से होकर शहर के प्रमुख शिव मंदिरों तक पहुंचेंगे।
वहीं 20 से 25 प्रतिशत शिवभक्त गढ़मुक्तेश्वर घाट से रामपुर, मीरगंज, फतेहगंज पश्चिमी के रास्ते शहर में प्रवेश करेंगे।
शेष 10 से 15 प्रतिशत कांवड़िए हरिद्वार मार्ग से बहेड़ी, रुद्रपुर और विल्वा पुल के रास्ते शिवालयों तक पहुंचेंगे।
यहां लागू रहेगा डायवर्जन, भारी वाहन पूरी तरह प्रतिबंधित
प्रमुख नो-एंट्री जोन इस प्रकार हैं: झुमका तिराहा, परसाखेड़ा रोड नं-1, विल्वा अंडरपास, ट्रांसपोर्ट नगर, बुखारा मोड़, रामगंगा तिराहा, देवचरा चौराहा, रामपुरा मोड़, अखा मोड़ लखनऊ से दिल्ली की ओर जाने वाले भारी वाहन फतेहगंज पूर्वी से नवादा मोड़, दातागंज, बदायूं, बबराला, नरौरा होते हुए जाएंगे बरेली से दिल्ली जाने वाले वाहन मीरगंज, मिलक, शाहबाद, चंदौसी, अनूपशहर से होते हुए निकलेंगे
नैनीताल या पीलीभीत से लखनऊ जाने वाले वाहन इन्वर्टिस तिराहा व फरीदपुर बाईपास से शाहजहांपुर की ओर डायवर्ट होंगे
रोडवेज बसों की नई व्यवस्था: सेटेलाइट स्टेशन से होगा संचालन
दिल्ली रूट की बसें: सेटेलाइट से नरियावल, टीपीनगर, इन्वर्टिस तिराहा और बड़ा बाईपास होते हुए आगे जाएंगी। लखनऊ रूट की बसें: टीपीनगर और फरीदपुर होकर रवाना होंगी। आगरा रूट की बसें: सेटेलाइट, नरियावल, टीपीनगर, मिलक, शाहबाद, बबराला, नरौरा होते हुए संचालित होंगी। ट्रक और बसें चौपला, बुखारा मोड़, वीरांगना चौक, सिटी स्टेशन से होकर नहीं चलेंगी।
बाईपास से गुजरेंगे भारी वाहन, परसाखेड़ा व औद्योगिक वाहनों के लिए भी मार्ग तय
शहर की ओर आने वाले सभी भारी वाहन बड़े बाईपास से ही डायवर्ट किए जाएंगे। परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में आने वाले ट्रक झुमका तिराहा और परसाखेड़ा रोड नं-1 से आ-जा सकेंगे। ट्रांसपोर्ट नगर के कारोबारी टीपीनगर क्षेत्र से अपना व्यवसाय संचालन करेंगे।
विशेष निर्देश:
बीसलपुर की ओर जाने वाले सभी सवारी वाहन केवल रुहेलखंड चौकी होकर ही जाएंगे। मिनी बाईपास से आने वाले रामपुर/मुरादाबाद रूट के भारी वाहन इज्जतनगर फाटक और बड़ा बाईपास से डायवर्ट किए जाएंगे। विल्वा पुल की ओर से आने वाले वाहन बड़ा बाईपास से होते हुए लखनऊ या आगरा रूट की ओर जाएंगे।