पीड़िता का आरोप है कि करीब एक साल पहले उसका ग्राम भिंडौलिया निवासी रिजवान से प्रेम संबंध हुआ था। दोनों ने परिवार की सहमति के बिना प्रेम विवाह कर लिया था। शादी के कुछ महीने तक सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन इसके बाद रिजवान ने दहेज की मांग शुरू कर दी। जब युवती के मायके पक्ष ने दहेज देने से इनकार कर दिया तो रिजवान ने उसे तीन तलाक दे दिया।
इतना ही नहीं, तलाक के बाद भी रिजवान ने युवती को परेशान करना बंद नहीं किया। आरोप है कि वैवाहिक जीवन के दौरान उसने उसकी अश्लील वीडियो बना ली थी। अब उसी वीडियो को वह गांव के लोगों को दिखाकर बदनाम कर रहा है। पीड़िता ने बताया कि रिजवान ने यह वीडियो गांव के ही अरबाज और दन्नी के मोबाइल पर भी भेजा, जो उसे वायरल करने में जुटे हैं।
युवती की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना, मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण अधिनियम, आईटी एक्ट और अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। थाना पुलिस का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
मकान मालकिन से छेड़छाड़, रिपोर्ट दर्ज
बरेली। कोतवाली क्षेत्र में मकान मालकिन के साथ किराएदार की शर्मनाक हरकत का मामला सामने आया है। आरोप है कि किराए पर रहने वाले युवक ने युवती का हाथ पकड़कर अश्लील हरकत की, विरोध करने पर अपनी पत्नी के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी। आहत युवती ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।