scriptबरेली में फर्जी दस्तावेजों से माल ढुलाई का खुलासा, फर्म मालिक और ट्रांसपोर्टर पर एफआईआर | Revelation of goods being transported with fake documents in Bareilly, FIR lodged against firm owner and transporter | Patrika News
बरेली

बरेली में फर्जी दस्तावेजों से माल ढुलाई का खुलासा, फर्म मालिक और ट्रांसपोर्टर पर एफआईआर

राज्य कर विभाग की सचल दल इकाई-द्वितीय ने फर्जी दस्तावेजों के सहारे चल रही एक बड़ी टैक्स चोरी की साजिश का भंडाफोड़ किया है। कैंट क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पकड़े गए एक ट्रक में लदा आयरन स्क्रैप शक के घेरे में आ गया।

बरेलीApr 12, 2025 / 03:00 pm

Avanish Pandey

बरेली। राज्य कर विभाग की सचल दल इकाई-द्वितीय ने फर्जी दस्तावेजों के सहारे चल रही एक बड़ी टैक्स चोरी की साजिश का भंडाफोड़ किया है। कैंट क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पकड़े गए एक ट्रक में लदा आयरन स्क्रैप शक के घेरे में आ गया। दस्तावेजों की जांच में गड़बड़ी मिलने पर विभाग ने ट्रांसपोर्टर और फर्म मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

शाहजहांपुर से बरेली के लिए लोड किया गया था माल

कैंट इलाके में टीम ने ट्रक को जांच के लिए रोका गया। ट्रक में आयरन स्क्रैप लदा था और चालक ने एम/एस इंडियन ट्रांसपोर्ट कंपनी, अररिया (बिहार) की बिल्टी और एम/एस इंडियन ट्रेडर्स, बिहार की टैक्स इनवॉयस दिखाई। जब दस्तावेजों की बारीकी से जांच की गई, तो सच्चाई कुछ और ही निकली। पूछताछ में चालक ने बताया कि माल शाहजहांपुर के तिलहर से लोड किया गया था और बरेली के बहेड़ी ले जाया जा रहा था। जबकि दस्तावेजों में लिखा था कि माल बिहार से बिहार जा रहा है। यानी पूरी प्लानिंग टैक्स चोरी की थी।

इनवॉयस में दी गई जानकारी भी पाई गई गलत

जांच के दौरान ट्रक पर ई-वे बिल भी नहीं मिला और इनवॉयस में दी गई जानकारी भी गलत पाई गई। अधिकारियों का कहना है कि ट्रांसपोर्ट कंपनी और फर्म मालिक ने मिलकर फर्जी दस्तावेज तैयार किए थे ताकि माल की ढुलाई पर टैक्स बचाया जा सके। राज्य कर विभाग की तरफ से कैंट थाने में ट्रांसपोर्टर और फर्म के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। विभाग का कहना है कि आगे भी ऐसे मामलों पर सख्त नजर रखी जाएगी।

Hindi News / Bareilly / बरेली में फर्जी दस्तावेजों से माल ढुलाई का खुलासा, फर्म मालिक और ट्रांसपोर्टर पर एफआईआर

ट्रेंडिंग वीडियो