scriptहोली पर हुड़दंग, पेट्रोल डालकर फूंक दिया डिप्टी एसपी का सरकारी बंगला, प्राइवेट कार भी जलकर राख | Riot on Holi, Deputy SP's government bungalow burnt down by pouring petrol, private car also burnt to ashes | Patrika News
बरेली

होली पर हुड़दंग, पेट्रोल डालकर फूंक दिया डिप्टी एसपी का सरकारी बंगला, प्राइवेट कार भी जलकर राख

डिप्टी एसपी यशपाल सिंह होली के दिन सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए इलाके में गश्त पर थे। इसी दौरान कुछ शरारती तत्वों ने उनके बंगले को निशाना बनाया और पेट्रोल डालकर आग लगा दी। आग इतनी भीषण थी कि पूरा बंगला और उसमें खड़ी उनकी निजी कार जलकर राख हो गई।

बरेलीMar 15, 2025 / 10:36 pm

Avanish Pandey

बरेली। होली के दिन उपद्रवियों ने डिप्टी एसपी इंटेलिजेंस यशपाल सिंह के सरकारी आवास में आग लगा दी, जिससे उनका घर और प्राइवेट कार पूरी तरह जलकर राख हो गई। घटना के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और घरेलू सामान भी नष्ट हो गए।
डिप्टी एसपी यशपाल सिंह होली के दिन सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए इलाके में गश्त पर थे। इसी दौरान कुछ शरारती तत्वों ने उनके बंगले को निशाना बनाया और पेट्रोल डालकर आग लगा दी। आग इतनी भीषण थी कि पूरा बंगला और उसमें खड़ी उनकी निजी कार जलकर राख हो गई।

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने साधा निशाना

घटना के बाद इस मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया। समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, “जब खुद प्रशासन ही सुरक्षित नहीं है, तो आम जनता की सुरक्षा की उम्मीद कैसे की जा सकती है?” उन्होंने भाजपा सरकार पर कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए।

डिप्टी एसपी का बयान

डिप्टी एसपी यशपाल सिंह ने घटना को लेकर स्पष्ट किया कि यह पूरी तरह से शरारती तत्वों की हरकत है। उन्होंने बताया कि घटना के समय वह अपनी ड्यूटी पर तैनात थे, इसलिए घर में कोई मौजूद नहीं था। आग की लपटें देख पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी।

पुलिस जांच में जुटी

पुलिस ने डिप्टी एसपी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और अज्ञात आरोपियों की तलाश की जा रही है। घटना स्थल से कुछ सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है।

लाखों का नुकसान

इस आगजनी में सरकारी संपत्ति के साथ-साथ डिप्टी एसपी की निजी संपत्ति को भी भारी नुकसान पहुंचा है। शुरुआती आकलन के मुताबिक, इस घटना में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

प्रशासन की सख्ती

पुलिस और प्रशासन ने घटना को गंभीरता से लेते हुए उपद्रवियों की धरपकड़ शुरू कर दी है। स्थानीय अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Bareilly / होली पर हुड़दंग, पेट्रोल डालकर फूंक दिया डिप्टी एसपी का सरकारी बंगला, प्राइवेट कार भी जलकर राख

ट्रेंडिंग वीडियो