scriptमुस्लिमों की एंट्री बैन करने की मांग के बयान पर भड़के शहाबुद्दीन रजवी, केतकी सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग | Patrika News
बरेली

मुस्लिमों की एंट्री बैन करने की मांग के बयान पर भड़के शहाबुद्दीन रजवी, केतकी सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग

भाजपा विधायक केतकी सिंह ने बलिया जिले में बनने वाले मेडिकल कॉलेज में मुस्लिमों की एंट्री बैन करने की मांग की है। उनके इस बयान पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने मंगलवार को प्रतिक्रिया दी।

बरेलीMar 11, 2025 / 04:45 pm

Prateek Pandey

Bareilly News
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि बलिया में मेडिकल कॉलेज बन रहा है जिसे उत्तर प्रदेश सरकार ने पास किया है। यह बहुत अच्छी और खुशी की बात है। भाजपा विधायक केतकी सिंह का मेडिकल कॉलेज में मुस्लिमों की एंट्री बैन को लेकर दिया गया बयान घोर निंदनीय है। इस देश में चंद दिनों से नफरत भरे बयान देने की आदत पड़ गई है। भाजपा विधायक का ये बयान नासमझी, नादानी और अज्ञानता पर आधारित है।

संबंधित खबरें

केतकी सिंह ने क्या दिया था बयान? 

भाजपा विधायक का कहना है कि मेडिकल कॉलेज में मुस्लिमों के लिए अलग विंग बनाया जाए, उनका इलाज अलग होना चाहिए। हिंदुओं को सुरक्षित रखने के लिए ऐसा करना जरूरी है। मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि ये कितनी नफरत भरी और अज्ञानता वाली बातें हैं। उन्हें समझना चाहिए कि 1857 से 1947 तक हिंदू और मुसलमानों ने मिलकर देश को आजाद कराया। उस समय भी यही मुसलमान थे और आज भी यही मुसलमान हैं। उस समय भी यही हिंदू थे और आज भी यही हिंदू हैं।
यह भी पढ़ें

होली पर तिरपाल का हिजाब बनवाएं और पहनकर निकलें और… यूपी के मंत्री का विवादित बयान

उन्होंने आगे कहा कि उस समय इस तरह नफरती भाषा और नफरती बयानबाजी नहीं होती थी, जिस तरह से आज केतकी सिंह कर रही हैं। दुनिया में कई मुस्लिम देश हैं, वहां कोई भेदभाव नहीं है, सभी का इलाज साथ में होता है। दुनिया में कई ईसाई देश हैं, वहां भी कोई भेदभाव नहीं है, सभी का इलाज एक साथ होता है। भारत में भी कोई भेदभाव नहीं होता है, सभी का इलाज एक साथ होता है।

केतकी सिंह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए

उन्होंने कहा कि मैं पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों से अनुरोध करूंगा कि केतकी सिंह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि नफरत फैलाने वाले भाषण देने वाले अन्य लोगों पर भी लगाम लग सके।

क्या है पूरा मामला?

आपको बता दें कि भाजपा विधायक केतकी सिंह ने बलिया जिले में बनने वाले मेडिकल कॉलेज में मुस्लिमों की एंट्री बैन करने की मांग की है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने मांग रखी है कि इस मेडिकल कॉलेज में मुस्लिमों के लिए अलग विंग बनाया जाए। हिंदुओं को सुरक्षित रखने के लिए ऐसा करना जरूरी है। उनके इस बयान के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है और इसे समाज को बांटने वाला बयान बताया जा रहा है।

Hindi News / Bareilly / मुस्लिमों की एंट्री बैन करने की मांग के बयान पर भड़के शहाबुद्दीन रजवी, केतकी सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग

ट्रेंडिंग वीडियो