जाति अलग-अलग होने से नहीं हो सका निकाह
थाना शेरगढ़ के गांव सिमरावा निवासी युवती के गांव के ही युवक से कई साल से प्रेम संबंध थे। युवती और प्रेमी की अलग-अलग जाति होने से परिजन उनके निकाह को तैयार नहीं थे। इससे युवती आहत हो गई थी। गुरुवार को युवती मकान के ऊपरी मंजिल के कमरे में सोने के लिए चली गई। शुक्रवार सुबह को जब वह नीचे नहीं आई, तब परिजन पहुंचे तो वहां दुपट्टे के फंदे से उसका शव पंखे के कुंडे में लटका हुआ मिला। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। युवती के परिजनों ने किसी के खिलाफ देर शाम तक थाना पर तहरीर नहीं दी है। थानाध्यक्ष आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि प्रेम प्रसंग की वजह से युवती ने आत्महत्या की है। मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी।
युवती ने प्रेमी के घर पहुंचकर किया था हंगामा
गांव के लोगों ने बताया कि गुरुवार को सुबह 10 बजे युवती प्रेमी के घर पहुंच गई और उससे निकाह करने की जिद करने लगी। प्रेमी के परिजनों से उसे समझाया और यूपी 112 को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस युवती को थाने ले आई। थाने में युवक और युवती के परिजन भी पहुंच गए। करीब तीन घंटे तक युवक और युवती के परिजनों के बीच बातचीत हुई और फिर परिजन उसे समझाकर घर ले गए। घर ले जाने के बाद युवती ने रात में खाना खाया और सोने के लिए चली गई। इसके बाद रात में किसी समय उसने फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली।