scriptघर में बुजुर्ग का शव मिलने से मचा हड़कंप, लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी, जाने क्या है मामला | There was a stir after the body of an elderly person was found in the house, police started investigation, know more | Patrika News
बरेली

घर में बुजुर्ग का शव मिलने से मचा हड़कंप, लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी, जाने क्या है मामला

बारादरी के एक घर में बुजुर्ग का शव मिलने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर मृतक की बेटी मौके पर पहुंच गई। उसने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद बारादरी पुलिस और फारेंसिंक टीम ने पहुंचकर जांच शुरु कर दी।

बरेलीMar 22, 2025 / 09:18 pm

Avanish Pandey

बरेली। बारादरी के एक घर में बुजुर्ग का शव मिलने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर मृतक की बेटी मौके पर पहुंच गई। उसने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद बारादरी पुलिस और फारेंसिंक टीम ने पहुंचकर जांच शुरु कर दी।

दोनों पत्नी की मौत के बाद घर में अकेले रहते थे किशन चंद

बारादरी के नवादा के रहने वाले 70 वर्षीय किशन चंद शर्मा ने दो शादियां की थीं। करीब दो महीने पहले उनकी दूसरी पत्नी का निधन हो गया था, जबकि उनकी पहली पत्नी की मृत्यु पहले ही हो चुकी थी। उनका इकलौती बेटी नीरू, जो बिचपुरी में अपने परिवार के साथ रहती है। शनिवार सुबह दूधवाला रोज़ की तरह दूध देने पहुंचा और दरवाजा बंद पाया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और मृतक की बेटी मौके पर पहुंच गई।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा मामले का खुलासा

थाना बारादरी के प्रभारी निरीक्षक धनंजय पांडेय ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला बीमारी से मौत का लग रहा था। हालांकि फिर भी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। स्थानीय लोगों के बीच इस घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं। फिलहाल पुलिस और फॉरेंसिक टीम मामले की विस्तृत जांच में जुटी हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद भी मौत की असल वजह सामने आएगी।

Hindi News / Bareilly / घर में बुजुर्ग का शव मिलने से मचा हड़कंप, लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी, जाने क्या है मामला

ट्रेंडिंग वीडियो