scriptतालाब में नहाने गए दो दोस्तों की डूबकर मौत, गोताखोरों की मदद से 1 घंटे में बरामद हुए शव | Two friends who went to take bath in a pond drowned and died, bodies were recovered within 1 hour with the help of divers | Patrika News
बरेली

तालाब में नहाने गए दो दोस्तों की डूबकर मौत, गोताखोरों की मदद से 1 घंटे में बरामद हुए शव

स्थानीय लोगों के अनुसार दोनों किशोर गांव के तालाब में नहा रहे थे। नहाते समय वे गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। तालाब के पास मौजूद अन्य बच्चों ने शोर मचाया, जिससे ग्रामीण मौके पर पहुंचे।

बरेलीApr 19, 2025 / 04:13 pm

Avanish Pandey

बरेली। बदायूं के बिसौली कोतवाली क्षेत्र के सिद्धपुर कैथोली गांव में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। सुबह करीब 11 बजे तालाब में नहाते समय दो किशोर 14 वर्षीय बॉबी पुत्र भूरे कश्यप और 16 वर्षीय सलमान पुत्र झबूरी, गहरे पानी में डूब गए।

गहरे पानी में फंसने से हुई मौत

स्थानीय लोगों के अनुसार दोनों किशोर गांव के तालाब में नहा रहे थे। नहाते समय वे गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। तालाब के पास मौजूद अन्य बच्चों ने शोर मचाया, जिससे ग्रामीण मौके पर पहुंचे। लेकिन तब तक दोनों किशोर पानी में पूरी तरह से डूब चुके थे।

गोताखोरों ने निकाले किशोरों के शव

घटना की सूचना मिलने पर गांव के गोताखोरों को बुलाया गया। लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद दोनों किशोरों को तालाब से बाहर निकाला गया। अचेत अवस्था में उन्हें तुरंत बिसौली सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

परिवारों में मचा कोहराम

इस घटना से दोनों परिवारों में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में भी मातम का माहौल है। सूचना पाकर तहसील प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। यह घटना जल सुरक्षा और बच्चों के लिए सुरक्षित नहाने के स्थानों की कमी को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है। प्रशासन से अपील की जा रही है कि ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए उचित कदम उठाए जाएं।

Hindi News / Bareilly / तालाब में नहाने गए दो दोस्तों की डूबकर मौत, गोताखोरों की मदद से 1 घंटे में बरामद हुए शव

ट्रेंडिंग वीडियो