scriptसीडीओ ने पूछा खंभा हटाने के लिए किसान से एनओसी ली तो इधर-उधर झांकने लगे इंजीनियर, बिना एक भी पैसा लिए हटाएं… | Patrika News
बरेली

सीडीओ ने पूछा खंभा हटाने के लिए किसान से एनओसी ली तो इधर-उधर झांकने लगे इंजीनियर, बिना एक भी पैसा लिए हटाएं…

विकास भवन सभागार में आयोजित किसान दिवस कार्यक्रम में नवाबगंज तहसील के पंडरी नौमहला गांव निवासी छेदालाल गंगवार ने बिजली विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए। किसान का कहना था कि उसके खेत के पास बिजली विभाग ने खंभा लगा दिया और अब उसे हटाने के नाम पर 49,924 रुपये का एस्टीमेट पकड़ा दिया गया।

बरेलीJul 17, 2025 / 09:23 am

Avanish Pandey

बरेली। विकास भवन सभागार में आयोजित किसान दिवस कार्यक्रम में नवाबगंज तहसील के पंडरी नौमहला गांव निवासी छेदालाल गंगवार ने बिजली विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए। किसान का कहना था कि उसके खेत के पास बिजली विभाग ने खंभा लगा दिया और अब उसे हटाने के नाम पर 49,924 रुपये का एस्टीमेट पकड़ा दिया गया।

संबंधित खबरें

किसान की बात सुनकर सीडीओ देवयानी ने बिजली निगम के अभियंता से सीधा सवाल किया—जब खंभा लगाया गया था, तब क्या किसान की अनुमति ली गई थी? अभियंता इस सवाल का कोई ठोस जवाब नहीं दे सके।
इस पर सीडीओ ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि किसान से एक भी पैसा लिए बिना खंभा शिफ्ट कराया जाए।

पाइपलाइन के नाम पर तोड़ीं सीसी रोड, एक साल से अधूरा काम

दमखोदा ब्लॉक के लबेदी गांव निवासी वीरेंद्र सिंह ने शिकायत की कि जल निगम द्वारा पाइपलाइन बिछाने के नाम पर गांव की सभी सीसी सड़कें तोड़ दी गईं, और पिछले एक साल से काम बंद पड़ा है।
सीडीओ के तलब करने पर जल निगम के अधिशासी अभियंता कार्यक्रम में गैरहाजिर पाए गए, जिस पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।
सीडीओ ने अधीनस्थ अभियंता से कहा कि जिन गांवों में सड़कों की मरम्मत कराई गई है, उनकी सूची प्रस्तुत करें, ताकि विकास भवन की टीम जाकर जमीनी सत्यापन कर सके।
जब अभियंता ने कहा कि लाइन बिछाने से पहले एनओसी लेने का कोई नियम नहीं है, तो सीडीओ ने कड़ा सवाल दागा—फिर संबंधित विभाग से अनापत्ति प्रमाणपत्र क्यों लिया जाता है?

खाद की कालाबाजारी पर सख्त कार्रवाई, हेल्पलाइन नंबर जारी

किसानों ने शिकायत की कि निजी विक्रेता यूरिया और डीएपी के साथ अन्य उत्पाद लेने के लिए मजबूर करते हैं, और उर्वरक अधिक दामों पर बेचते हैं।
इस पर जिला कृषि अधिकारी ऋतुषा तिवारी ने बताया कि अब तक 13 विक्रेताओं के लाइसेंस निलंबित, 6 के लाइसेंस निरस्त, और एक पर एफआईआर दर्ज की जा चुकी है।
सीडीओ के निर्देश पर कृषि विभाग ने शिकायत दर्ज करने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। किसान अब 8126423416 और जिला कृषि अधिकारी के व्यक्तिगत नंबर 7839882599 पर भी शिकायत कर सकते हैं।

किसानों के मुद्दे: बिजली कटौती, छुट्टा पशु और अवैध कब्जे छाए रहे

किसान दिवस में बिजली कटौती, खाद की कमी, छुट्टा पशुओं से फसलों को नुकसान, केसीसी ऋण पर अधिक ब्याज वसूली और भूमि विवाद जैसे मुद्दों पर किसानों ने खुलकर शिकायतें कीं।
बहेड़ी के पुरैनाताल गांव के पृथ्वी सिंह ने तालाब की जमीन पर अवैध कब्जे का मुद्दा उठाया।

शाहपुर डाडी (बहेड़ी) के सीतराम ने किसान क्रेडिट कार्ड से लिए गए ऋण पर अनुचित ब्याज दरों की शिकायत की।
कल्याणपुर (दमखोदा) के शांतिपाल और बहेड़ी के गौटिया संतोष गांव के धनीराम ने छुट्टा पशुओं के चलते फसल नष्ट होने की समस्या उठाई।

Hindi News / Bareilly / सीडीओ ने पूछा खंभा हटाने के लिए किसान से एनओसी ली तो इधर-उधर झांकने लगे इंजीनियर, बिना एक भी पैसा लिए हटाएं…

ट्रेंडिंग वीडियो