script28 साल के निखिल ने सपने में भी नहीं सोचा था कि ये उसके जीवन की होगी आखिरी तस्वीर, 2 दिन बाद मिला शव | Barmer youth died after drowning in the river in Manali | Patrika News
बाड़मेर

28 साल के निखिल ने सपने में भी नहीं सोचा था कि ये उसके जीवन की होगी आखिरी तस्वीर, 2 दिन बाद मिला शव

Barmer News: निखिल के नदी में डूबने पर उसकी तत्काल सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई, इसके बाद रेस्क्यू टीमों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया

बाड़मेरDec 19, 2024 / 10:07 am

Rakesh Mishra

Barmer youth died in Manali
हिमाचल प्रदेश के लाहौल, स्पीति (मनाली) के चंद्रा नदी में डूबने से बाड़मेर शहर निवासी एक युवक की मौत हो गई। एनडीआरएफ की मदद से रेस्क्यू टीमों ने करीब 20 घटों की मशक्कत के बाद युवक का शव निकाला।

संबंधित खबरें

पुलिस के अनुसार बाड़मेर शहर निवासी निखिल कुमार उर्फ चिंटू (28) पुत्र दिनेश कुमार बोथरा दोस्तों के साथ मनाली घूमने गया था। मनाली की चंद्रा नदी के किनारे एक पत्थर पर खड़ा होकर फ़ोटो खिंचवाया रहा था। संभवत: पैर फिसलने पर मनाली की डिपुक नाले के पास चंद्रा नदी में गिर गया। रेस्क्यू टीमों को शव 500 मीटर दूर नदी में मिला।

दूसरे दिन शुरू किया था सर्च ऑपरेशन

साथी के नदी में डूबने पर उसकी तत्काल सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई, इसके बाद रेस्क्यू टीमों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन देर रात होने पर ऑपरेशन बंद किया। इसके बाद अगले दिन सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ, टीमों ने करीब 20 घंटे की मशक्कत के बाद शव बरामद किया।

आज बाड़मेर पहुंचेगा शव

पुलिस ने मृतक का शव नदी से बरामद करने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर लिया गया। गुरुवार को शव बाड़मेर पहुंचेगा। मृतक निखिल पिता के साथ कपड़े की दुकान पर काम करता था।

Hindi News / Barmer / 28 साल के निखिल ने सपने में भी नहीं सोचा था कि ये उसके जीवन की होगी आखिरी तस्वीर, 2 दिन बाद मिला शव

ट्रेंडिंग वीडियो