पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। उल्लेखनीय है कि एक सप्ताह पूर्व शहर के विष्णु कॉलोनी में एक रेलवे के अधिकारी को दो युवतियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर हनीट्रैप में फंसाया था। गुड़ामालानी थानाधिकारी देवीचंद ढाका ने बताया कि एक व्यापारी ने मामला दर्ज करवाया कि महावीर नगर निवासी एक महिला से दो माह पूर्व संपर्क हुआ था।
महिला ब्यूटी पार्लर चलाती थी। महिला ने व्यापारी को 7 अप्रैल की रात बाड़मेर स्थित महावीर नगर बुलाया। जहां पहुंचने पर तय योजनाबद्ध तरीके से महिला व दो अन्य लोगों ने मिलकर व्यापारी को बंधक बनाकर वीडियो बनाकर फरौती मांगी। व्यापारी ने गुड़ामालानी में रुपए देने की हामी भरी तो उसे लेकर गुड़ामालानी पहुंच गए। पुलिस की भनक लगने पर आरोपी उसे छोड़ कर भाग गए।
यह भी पढ़ें
दोस्ती निभाने राजस्थान आई थाईलैंड की युवती, फ्लैट का दरवाजा खोलते ही पुलिस के उड़े होश, कश्मीरी युवक गिरफ्तार
पुलिस ने मामले का पर्दाफाश कर आरोपी महिला विमला पत्नी जगदीश निवासी निंबज सिरोही हाल महावीर नगर, मुख्य आरोपी रतनकुमार पुत्र सुजानाराम निवासी सिधासवा, बाबू देवासी पुत्र हराराम निवासी आदर्श लुख धोरीमन्ना को गिरफ्तार किया।होली पर बनाया प्लान
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि विमला व रतनलाल के बीच लंबे समय से दोस्ती है और दोनों साथ रहते हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने मिलकर होली पर्व से प्लान बनाया था। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है। यह भी पढ़ें