scriptब्यूटी पार्लर संचालिका ने व्यापारी को प्रेम जाल में फंसाया, रात के अंधेरे में मिलने बुलाया, फिर अश्लील VIDEO बनाकर की ऐसी डिमांड | businessman kidnapped Blackmailed By Making Obscene Video | Patrika News
बाड़मेर

ब्यूटी पार्लर संचालिका ने व्यापारी को प्रेम जाल में फंसाया, रात के अंधेरे में मिलने बुलाया, फिर अश्लील VIDEO बनाकर की ऐसी डिमांड

Barmer Crime News: एक महिला ने दो मित्रों के साथ मिलकर एक व्यापारी को हनीट्रैप में फंसा लिया।

बाड़मेरApr 14, 2025 / 11:56 am

Alfiya Khan

trap 1

demo image

बाड़मेर। शहर के महावीर नगर में एक महिला ने दो मित्रों के साथ मिलकर एक व्यापारी को हनीट्रैप में फंसा लिया। गुड़ामालानी थाना पुलिस मामला दर्ज किया और जांच पड़ताल के बाद रविवार को पूरे मामले का पर्दाफाश कर महिला व दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है।

संबंधित खबरें

पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। उल्लेखनीय है कि एक सप्ताह पूर्व शहर के विष्णु कॉलोनी में एक रेलवे के अधिकारी को दो युवतियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर हनीट्रैप में फंसाया था। गुड़ामालानी थानाधिकारी देवीचंद ढाका ने बताया कि एक व्यापारी ने मामला दर्ज करवाया कि महावीर नगर निवासी एक महिला से दो माह पूर्व संपर्क हुआ था।
महिला ब्यूटी पार्लर चलाती थी। महिला ने व्यापारी को 7 अप्रैल की रात बाड़मेर स्थित महावीर नगर बुलाया। जहां पहुंचने पर तय योजनाबद्ध तरीके से महिला व दो अन्य लोगों ने मिलकर व्यापारी को बंधक बनाकर वीडियो बनाकर फरौती मांगी। व्यापारी ने गुड़ामालानी में रुपए देने की हामी भरी तो उसे लेकर गुड़ामालानी पहुंच गए। पुलिस की भनक लगने पर आरोपी उसे छोड़ कर भाग गए।
यह भी पढ़ें

दोस्ती निभाने राजस्थान आई थाईलैंड की युवती, फ्लैट का दरवाजा खोलते ही पुलिस के उड़े होश, कश्मीरी युवक गिरफ्तार

पुलिस ने मामले का पर्दाफाश कर आरोपी महिला विमला पत्नी जगदीश निवासी निंबज सिरोही हाल महावीर नगर, मुख्य आरोपी रतनकुमार पुत्र सुजानाराम निवासी सिधासवा, बाबू देवासी पुत्र हराराम निवासी आदर्श लुख धोरीमन्ना को गिरफ्तार किया।

होली पर बनाया प्लान

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि विमला व रतनलाल के बीच लंबे समय से दोस्ती है और दोनों साथ रहते हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने मिलकर होली पर्व से प्लान बनाया था। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।
यह भी पढ़ें

मोटे मुनाफे के लालच ने डुबा दिए 74 लाख, शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर लोगों से ठगी; आरोपी महाराष्ट्र से दबोचा

खाली चेक लेकर छोड़ा

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपियों ने व्यापारी को हनीट्रैप में फंसाने के बाद उससे 60 लाख रुपए की मांग की गई, लेकिन व्यापारी ने इतनी बड़ी रकम देने के लिए तैयार नहीं हुआ तो 15 लाख रुपए पर सहमति बनी। व्यापारी ने गुड़ामालानी में रुपए देने की बात कहीं। इसके बाद व्यापारी को लेकर इधर-उधर घूमे। पुलिस की भनक लगने पर व्यापारी से खाली चेक पर हस्ताक्षर करवाए और गुड़ामालानी इलाके में छोड़ कर बदमाश भाग गए।

Hindi News / Barmer / ब्यूटी पार्लर संचालिका ने व्यापारी को प्रेम जाल में फंसाया, रात के अंधेरे में मिलने बुलाया, फिर अश्लील VIDEO बनाकर की ऐसी डिमांड

ट्रेंडिंग वीडियो