scriptयुवक से हफ्ता मांगा, मना करने पर पर चाकू से हमला, मौत | Demanded weekly payment from a youth, on refusal attacked him with a knife, death | Patrika News
बाड़मेर

युवक से हफ्ता मांगा, मना करने पर पर चाकू से हमला, मौत

हफ्ता मांगने को लेकर विवाद में एक युवक ने दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया

बाड़मेरDec 10, 2024 / 09:56 pm

Mahendra Trivedi

बालोतरा शहर में मंगलवार दोपहर हफ्ता मांगने को लेकर विवाद में एक युवक ने दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया। इससे वह गंभीर घायल हो गया। बालोतरा के राजकीय चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद उसे जोधपुर रैफर किया गया, लेकिन बीच रास्ते में दम तोड़ा। इसके बाद लोगों में आक्रोश फैल गया। मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठ गए।

टेंट लगाकर मार्ग बंद करने की बात करते हुए हफ्ता मांगा

पुलिस के अनुसार मृतक के भाई गजाराम पुत्र सांवलराम मेघवाल निवासी असाड़ा ने बालोतरा थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई विशनाराम टेंट का काम करता है। मंगलवार दोपहर डेढ़ बजे नेहरू कॉलोनी में एक घर पर विवाह में लगा टेंट खोल रहा था। यहां पहुंचे हर्षदान चारण पुत्र चन्द्रदान चारण निवासी बालोतरा ने टेंट लगाकर मार्ग बंद करने की बात करते हुए उससे हफ्ता मांगा। देने से मना करने पर नाराज होकर जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया। चाकू से सीने व पेट पर वार किए। इससे वह गंभीर घायल हो गया। उसे उपचार के लिए बालोतरा चिकित्सालय लेकर गए। प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रैफर किया। पचपदरा पहुंचने पर उसकी मौत हो गई।

सात टीमें गठित

आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की सात टीमें गठित की गई। शांति व्यवस्था बनी हुई है। अनुसंधान के बाद ही मामले को लेकर पूरी जानकारी होगी।

-गोपाल भाटी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा

Hindi News / Barmer / युवक से हफ्ता मांगा, मना करने पर पर चाकू से हमला, मौत

ट्रेंडिंग वीडियो