scriptHanuman Beniwal: बाड़मेर में हनुमान बेनीवाल का बड़ा आरोप, कहा : कैलाश चौधरी के काफिले पर हमले के लिए गहलोत जिम्मेदार | Hanuman Beniwal accuses Ashok Gehlot of attacking Kailash Choudhary convoy | Patrika News
बाड़मेर

Hanuman Beniwal: बाड़मेर में हनुमान बेनीवाल का बड़ा आरोप, कहा : कैलाश चौधरी के काफिले पर हमले के लिए गहलोत जिम्मेदार

Barmer News: सांसद बेनीवाल ने राज्य सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था चरमराई हुई है और सरकार ब्यूरोक्रेसी के भरोसे चल रही है।

बाड़मेरMar 17, 2025 / 03:34 pm

Rakesh Mishra

hanuman beniwal

पत्रिका फोटो

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के सांसद हनुमान बेनीवाल रविवार शाम बाड़मेर पहुंचे। उन्होंने महावीर टाउन हॉल में आयोजित होली स्नेह मिलन कार्यक्रम में भाग लिया। निर्धारित कार्यक्रम से छह घंटे देरी से पहुंचने के बावजूद कार्यकर्ताओं का जोश बना रहा। शहर में काफिले का भव्य स्वागत किया गया।
समारोह में बेनीवाल ने कहा कि बाड़मेर के युवाओं ने जो समर्थन दिया है, वह हमेशा याद रहेगा। उन्होंने कहा कि वे राजस्थान में नया नेतृत्व तैयार कर रहे हैं और हर समाज के लोगों को आगे लाने का प्रयास कर रहे हैं। उत्तरप्रदेश में बड़ी जातियों ने एक होकर चुनाव लड़ा और क्षेत्रीय पार्टियां मजबूत हुईं, इसलिए वहां भाजपा और कांग्रेस के खिलाफ दूसरे दलों के लोग मुख्यमंत्री बने। इसी तर्ज पर राजस्थान में लोगों को सोचने की जरूरत है।
सांसद बेनीवाल ने राज्य सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था चरमराई हुई है और सरकार ब्यूरोक्रेसी के भरोसे चल रही है। उन्होंने बायतु में पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी के काफिले पर हुए हमले का जिक्र करते हुए इसके लिए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और एक आइएएस अधिकारी को जिम्मेदार ठहराया।

बजरी माफिया पर कार्रवाई का दावा

बेनीवाल ने कहा कि आरएलपी के आंदोलन के बाद बजरी माफिया के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों ने कार्रवाई की, जिससे इनकी मनमानी पर रोक लगी। उन्होंने कहा कि पार्टी ने कानून व्यवस्था, पेपर लीक, किसान कर्जमाफी, टोल माफी सहित कई जनहित के मुद्दों को मजबूती से उठाया है।

80% नौकरियां स्थानीय लोगों को मिले

सांसद ने कहा कि तेल कंपनियों और रिफाइनरी में स्थानीय लोगों को रोजगार में प्राथमिकता नहीं दी जा रही, क्योंकि ठेकेदारों और नेताओं की मिलीभगत है। उन्होंने मांग की कि कम से कम 80% नौकरियां स्थानीय लोगों को मिलनी चाहिए। इसके लिए सड़क से संसद तक संघर्ष जारी रहेगा।
यह वीडियो भी देखें

डीजे की धुन पर नाचे कार्यकर्ता

बेनीवाल के बाड़मेर पहुंचने पर सिणधरी सर्किल से कॉलेज रोड तक भारी भीड़ उमड़ी। उनके काफिले में सैकड़ों गाड़ियां शामिल थीं। डीजे की धुन पर कार्यकर्ताओं ने नाचते-गाते हुए स्वागत किया, जिससे कई जगह जाम की स्थिति बन गई।

बेनीवाल और मानवेन्द्र गले मिले

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल व पूर्व सांसद एवं भाजपा नेता मानवेंद्रसिंह की रविवार को जोधपुर मार्ग पर हुई मुलाकात चर्चा में रही। मानवेंद्र सिंह को देखते ही हनुमान बेनीवाल रुके, दोनों आपस में गले मिले। बेनीवाल ने मानवेंद्र के साथ चल रहे लोगों से कहा कि साहब का ध्यान रखा करो।

Hindi News / Barmer / Hanuman Beniwal: बाड़मेर में हनुमान बेनीवाल का बड़ा आरोप, कहा : कैलाश चौधरी के काफिले पर हमले के लिए गहलोत जिम्मेदार

ट्रेंडिंग वीडियो