scriptराणा सांगा, महाराणा प्रताप जैसे रखते थे,वैसे घोड़े तिलवाड़ा मेले में | Patrika News
बाड़मेर

राणा सांगा, महाराणा प्रताप जैसे रखते थे,वैसे घोड़े तिलवाड़ा मेले में

भारत प्रसिद्ध रावल मल्लीनाथ तिलवाड़ा पशुमेला अपने परवान पर पहुंच गया है। गुरूवार को मेले का आकर्षण घुड़दौड़ रही। हजारों दर्शकों ने मेले में तूफान की गति से दौड़ते घोड़ों की रफ्तार, जोश और जुनून का आनंद उठाया। शाम को मेला मैदान का नजारा ही अलग था। दिनभर मीलों फैले मेला मैदान में ग्रामीण संस्कृति की रम्मक-झम्मक ने मेले की छटा में चार चांद लगा दिए।

बाड़मेरMar 28, 2025 / 12:40 pm

Ratan Singh Dave

तिलवाड़ा मेला परवान पर…तूफान की गति से दौड़ रहे घोड़े
तूफानी रफ्तार से दौड़ते घोड़ों को देखकर रगों में खून भरता है उबाल
बाड़मेर .
भारत प्रसिद्ध रावल मल्लीनाथ तिलवाड़ा पशुमेला अपने परवान पर पहुंच गया है। गुरूवार को मेले का आकर्षण घुड़दौड़ रही। हजारों दर्शकों ने मेले में तूफान की गति से दौड़ते घोड़ों की रफ्तार, जोश और जुनून का आनंद उठाया। शाम को मेला मैदान का नजारा ही अलग था। दिनभर मीलों फैले मेला मैदान में ग्रामीण संस्कृति की रम्मक-झम्मक ने मेले की छटा में चार चांद लगा दिए।
घुड़दौड़ का समय शाम करीब पांच बजे था। हजारों दर्शक यहां लूणी नदी की तलहटी में आकर बैठ गए थे और एक तरफ खड़े हो गए। एक मील के करीब लगी कतार में लोग ही लोग नजर आ रहे थे। बीच में मेला मैदान में घुड़दौड़ इनके लिए आकर्षण थी। जैसे ही तूफानी रफ्तार से घोड़ों ने दौड़ चलाई हजारों लोगों की मोबाइल पर चल रही अंगुलिया यकायक थम गई और वे इस रेस को देखकर हूटिंग करते हुए नजर आए। जितना जोश घुड़सवार और घोड़ों में था,उतना ही उत्साह दर्शको में देखा गया। तीन राऊण्ड की दौड़ दर्शकों का उत्साह चरम पर रहा।
ऊंटों की दौड़ का भी उठाया लुत्फ
इस दौरान ऊंट सवार भी अपने ऊंट लेकर आए और उन्होंने भी एक रेस लगाई। हालांकि ऊंट की रेस का कोई कार्यक्रम नहंी था लेकिन घोड़ों को देखकर आए ऊंट सवारों ने शामिल होकर दर्शकों की रोचकता को बढ़ा दिया।
पशुओं को देखने और स्टेटस का उत्साह चरम पर
सफेद, लाल, काले, चितकबरे इतने सारे घोड़े एक साथ। उन्नत नस्ल और कदकाठी। इन घोड़ों के साथ ऊंटों को देखना आधुनिक युग की पीढ़ी के लिए बहुत ही उत्सुकता बढ़ाने वाला है। नई पीढ़ी यहां घोड़ों के साथ स्टेट्स फोटो लेने में व्यस्त है।
मेले में आकर्षण है ग्रामीण हाट बाजार
मेले में ग्रामीण हाट बाजार की वस्तुओं के लिए लोग पहुंंच रहे है। जहां ग्रामीण संस्कृति,खेती किसानी व अन्य सामग्री की खरीद फरोख्त जमकर हो रही है।

Hindi News / Barmer / राणा सांगा, महाराणा प्रताप जैसे रखते थे,वैसे घोड़े तिलवाड़ा मेले में

ट्रेंडिंग वीडियो