scriptRajasthan Road Accident: भीषण सड़क हादसे में मासूम भाई-बहन की मौत, रामदेवरा दर्शन करने जा रहे परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़; 8 लोग गंभीर घायल | Innocent brother and sister died in road accident family visit Ramdevra 8 Injured | Patrika News
बाड़मेर

Rajasthan Road Accident: भीषण सड़क हादसे में मासूम भाई-बहन की मौत, रामदेवरा दर्शन करने जा रहे परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़; 8 लोग गंभीर घायल

Barmer Accident News: रॉन्ग साइड में चलने के दौरान सामने से आ रही सेल्टॉस से स्विफ्ट की भिड़ंत हो गई।

बाड़मेरJan 16, 2025 / 10:22 am

Alfiya Khan

car accident
गुड़ामालानी/बाड़मेर। गुड़ामालानी थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 68 पर बुधवार को दो कारों की हुई भिड़ंत में दो मासूमों की मौके पर ही मौत हो गई। आठ जाने गंभीर घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए सांचौर अस्पताल में भर्ती करवाया। मृतक बच्चे भाई- बहन थे जबकि घायल सभी एक ही परिवार के थे जो गुजरात से रामदेवरा दर्शन को जा रहे थे।
रामजी का गोल चौकी प्रभारी पहलादराम गोदारा ने बताया कि बुधवार को गुजरात से एक परिवार के लोग कार से रामदेवरा दर्शन को जा रहे थे। इस दौरान नेशनल हाइवे 68 पर गांधव बस स्टैंड से थोड़ी दूरी पर जैसलमेर से आ रही एक कार से उनकी कार क भिड़ंत हो गई।
दुर्घटना में स्विफ्ट कार में सवार वंशिका कुमारी (4) व धैर्यराजसिंह (2) पुत्र गुमानसिंह निवासी नक्तराणा कच्छ भुज की मौत हो गई । वही स्विफ्ट कार में सवार वर्षा बेन (26) , गीताबेन (29 ) ,प्रताप बैंक (40) , गुमानसिंह (30), सवाई सिंह (35), दिव्या बेन (24 ) व दूसरी कार में सवार मनोज पटेल (56) ,रूपेण भाई (35) निवासी बड़ोदरा गंभीर घायल हो गए।
यह भी पढ़ें

बाड़मेर में दर्दनाक हादसा, शादी का कार्ड बांटने जा रहे इकलौटे बेटे की मौत, मातम में बदली खुशियां

सूचना मिलने पर रामजी गोल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची एवं गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रैफर कर सांचौर अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने दोनों मृतक बच्चों के शव को सांचौर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। नेशनल हाइवे से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात सुचारू करवा मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

Hindi News / Barmer / Rajasthan Road Accident: भीषण सड़क हादसे में मासूम भाई-बहन की मौत, रामदेवरा दर्शन करने जा रहे परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़; 8 लोग गंभीर घायल

ट्रेंडिंग वीडियो