वहां सभी गांधी रामधुन संकीर्तन, सर्वधर्म प्रार्थना करेंगे। नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने का काम करेंगे। जिला प्रशासन ने आयोजन पर रोक लगाने को लेकर उन्हें कोई सूचना नहीं दी है। उन्हें जब जहां रोका जाएगा, वे वहीं बैठकर गांधी रामधुन संकीर्तन और सर्वधर्म प्रार्थना करेंगे।
पोकरण विधायक के बयान सही नहीं हैं
यहां आयोजित पत्रकार वार्ता में विधायक हरीश चौधरी ने कहा कि गांव के लोगों ने पूर्व में कभी छतरियों को लेकर कोई आपत्ति दर्ज नहीं करवाई थी। प्रशासन, पुलिस के अधिकारी ग्रामीणों से संवाद करते, तब यह स्थिति सामने नहीं आती। पोकरण विधायक प्रतापपुरी ने घटना स्थल पर जो नफरत भरे बयान दिए, वे सही नहीं हैं। एक धर्म के प्रति भावना भड़काना सही नहीं है। वर्ण व्यवस्था पर टिप्पणी करना भी अनुचित है।
मामला न्यायालय में विचाराधीन
उन्होंने अतिक्रमण करने को लेकर नया जमीनी विवाद प्रारंभ किया है। आजादी से पहले किसी भी जाति के लोगों के पास जमीन नहीं थी। सेटलमेंट में उनके नाम जमीन दर्ज की गई। नवातला के ग्रामीणों ने देश सेवा के लिए पोकरण फायरिंग रेंज के लिए जमीन दी। बासनपीर जमीन मामले में न्यायालय में मामला विचाराधीन है। सरकार, प्रशासन ने ही इन्हें जमीन आवंटित की थी।
मूवमेंट पर निगरानी
पूरे मूवमेंट पर निगरानी रखी जा रही है। शिव थाना क्षेत्र में बाड़मेर-जैसलमेर की सीमा पर एएसपी जसाराम बोस को प्रभारी नियुक्त किया गया है। साथ ही यहां कानून व्यवस्था के लिहाज से रामसर आईओ के नेतृत्व में 5 थानाधिकारी लगाए गए हैं। आरएसी समेत अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया है। उल्लेखनीय है कि जैसलमेर के बासनपीर मामले में जैसलमेर प्रशासन ने धारा-163 लगाकर प्रवेश पर रोक लगा रखी है। वहीं, जैसलमेर प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट है।