scriptBarmer News: लूणी में व्यर्थ बह रहा नर्मदा का पानी, बीस दिन से नहर का गेट ओवरफ्लो | Narmada water flowing wastefully in Luni, canal gate overflowing for twenty days | Patrika News
बाड़मेर

Barmer News: लूणी में व्यर्थ बह रहा नर्मदा का पानी, बीस दिन से नहर का गेट ओवरफ्लो

किसानों ने बताया कि धोरीमन्ना व गुड़ामालानी क्षेत्र में नर्मदा नहर में बाड़ाबंदी बंद करके नियमित पानी आपूर्ति शुरू करके अंतिम छोर तक पानी नहीं पहुंचाया तो आंदोलन किया जाएगा।

बाड़मेरDec 11, 2024 / 03:48 pm

Rakesh Mishra

luni river

पत्रिका फोटो

Barmer News: करोड़ों रुपए की लागत से नहर से लाया गया पानी सांचौर जिले के रणोदर गांव में स्थित नहर के ओवरफ्लो गेट से लूणी नदी में पिछले 20 दिन से व्यर्थ बह रहा है। इधर, गुड़ामालानी व धोरीमन्ना के नर्मदा नहर सिंचित क्षेत्र की सभी वितरिकाओं व माइनरों के अंतिम छोर तक पानी नहीं पहुंचने के कारण किसानों के खेतो की सिंचाई बाधित हो रही है।
नर्मदा नहर की सिंचाई परियोजना से गुड़ामालनी व धोरीमन्ना उपखंड क्षेत्र के दर्जनों ग्राम पंचायत के कई गांव जुड़े हुए हैं। इसमें पानी की समस्या भदराई लिफ्ट कैनाल से निकलने वाली भदराई वितरिका, डांगरिया, वीरावा माईनर, अरणियाली, गुड़ामालानी, भीमथल व कोटाला लिफ्ट माइनर से निकलने वाली सभी नहरों के अंतिम छोर तक पानी नहीं पहुंच रहा है।
इससे दर्जनों डिग्गियां बंद पड़ी हैं। कई डिग्गी पर पानी आपूर्ति कम होने से उससे जुड़े सिंचाई के लिए किसानों के खेतों में लगे आउटलेट बंद करने पड़ रहे हैं, जिससे सिंचाई बाधित हो रही है। बाड़मेर के किसानों ने बताया कि धोरीमन्ना व गुड़ामालानी क्षेत्र में नर्मदा नहर में बाड़ाबंदी बंद करके नियमित पानी आपूर्ति शुरू करके अंतिम छोर तक पानी नहीं पहुंचाया तो आंदोलन किया जाएगा।

भदराई लिफ्ट कैनाल पर लगी 6 में से 3 मोटर ही चालू

भदराई लिफ्ट कैनाल के पंपिंग स्टेशन पर 6 मोटर लगी हुई है, इसमें से 3 ही चालू है। इससे आगे की नहर में पानी आपूर्ति कम होती है, जिससे अंतिम छोर तक पानी नहीं पहुंच रहा है। इस संबंध में विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ट्रांसफॉर्मर क्षमता कम होने के कारण एक साथ सभी मोटर संचालित नहीं हो पा रही है।

व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो आंदोलन

भदराई लिफ्ट कैनाल पर लगे ट्रांसफॉर्मर क्षमता को बढ़ाकर सभी मोटर नियमित चलाई जाए तो इससे निकलने वाली सभी वितरिका व माईनर के अंतिम छोर तक पानी पहुंच पाएगा। समय रहते हुए नर्मदा विभाग ने व्यवस्था में सुधार करके ट्रांसफॉर्मर क्षमता बढ़ा कर कैनाल पर लगी सभी मोटर नियमित संचालित नहीं की तो किसानों के हित के लिए आंदोलन किया जाएगा। राज्य सरकार विद्युत संबंधित किए गए वादे पर खरी नहीं उतर रही है कृषि विद्युत कनेक्शन पर ट्रिपिंग व कटौती से किसान परेशान हैं। घरेलू विद्युत कनेक्शन में भी बहुत ज्यादा कटौती होने से विद्यार्थियों की पढ़ाई समेत विद्युत संबंधित रोजमर्रा के कार्य बाधित हो रहे है।
  • हेमाराम चौधरी, पूर्व मंत्री

नियमित आपूर्ति के केवल आश्वासन

नर्मदा नहर में बाड़ाबंदी बंद करके नियमित आपूर्ति शुरू करके अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने के लिए विभाग को कई बार अवगत करवा दिया है। केवल आश्वासन ही मिल रहा है नहर विभाग के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।
  • ताजाराम सियाग, ब्लॉक अध्यक्ष रालोपा, गुड़ामालानी

खेतों में सिंचाई बाधित

भदराई लिफ्ट कैनाल से नहर के अंतिम छोर तक पानी नहीं पहुंच रहा है। किसानों ने रबी सीजन के लिए बुवाई कर दी है, लेकिन पानी के अभाव में सिंचाई बाधित हो रही है। सभी डिग्गियों के जल वितरण समिति अध्यक्ष ने मिलकर विभाग के अधिकारियों से व्यवस्था सुधार करने की मांग की थी, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ है।
  • हेमाराम सियाग, चेयरमैन नर्मदा नहर परियोजना भदराई लिफ्ट कैनाल
यह भी पढ़ें

राजस्थान शिक्षा विभाग में रातों-रात पैटर्न बदला, कई शिक्षक हुए परेशान, अब काट रहे चक्कर

Hindi News / Barmer / Barmer News: लूणी में व्यर्थ बह रहा नर्मदा का पानी, बीस दिन से नहर का गेट ओवरफ्लो

ट्रेंडिंग वीडियो