हत्या की वारदात के बाद आरोपी फरार
पुलिस के अनुसार बालोतरा शहर में 10 दिसंबर को दिनदहाड़े सडक़ पर गाड़ी खड़ी करने की बात पर हुए विवाद के बाद विशनाराम मेघवाल पर चाकू पर वार कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया। हत्या की वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर बुधवार को दूसरे दिन भी धरना जारी रहा। इसमें बालोतरा सहित आसपास के गांवों से समाज के सैकड़ों लोग शामिल हुए।अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरना
मोर्चरी के आगे धरनास्थल पर पूर्व मंत्री गोपाराम मेघवाल, पूर्व विधायक मदन प्रजापत, तोलाराम चौहान, ताराराम मेहना, भेरूलाल नामा, बालोतरा प्रधान भगवतसिंह राठौड़, आरएलपी नेता थान सिंह डोली ने संबोधित किया। हत्या की इस घटना को मानवता के लिए शर्मसार होना बताया। वक्ताओं ने कहा कि दिनदहाड़े हत्या करने, हत्यारे के गिरफ्तार नहीं होने से आमजन भयभीत है। पूरे 36 कौम के लोगों में घटना को लेकर रोष है। हत्या वारदात के बावजूद जिला कलक्टर व एसपी धरनास्थल नहीं आए। मदन प्रजापत ने कहा कि प्रशासन, पुलिस इसे हल्के में नहीं लें, लोगों का धैर्य कभी भी जवाब दे सकता है। इस दौरान श्याम डांगी, भीम आर्मी प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद, आर्मी जिलाध्यक्ष मुकेश बौद्ध, हुकमाराम राठौड़, जसोल सरपंच ईश्वरसिंह, राधेश्याम माली, पूर्व प्रधान ओमाराम मेघवाल ने संबोधित किया। पहले हत्यारे को गिरफ्तार करने व बाद में उदयपुर प्रकरण अनुसार मुआवजा देने की मांग की। इस दौरान बाबूलाल नामा, प्रहलाद धतरवाल ,महबूब खान सिंधी, गिरधारीराम चौधरी, ओमप्रकाश मेघवाल जसोल आदि मौजूद रहे। वहीं भीम आर्मी संस्थापक व सांसद चंद्रशेखर आजाद ने दूरभाष से मृतक के भाई से फोन पर बात कर सांत्वना दी। उन्होंने संसद के शीतकालीन सत्र में इस मुद्दे को उठाकर उचित न्याय दिलाने के लिए आश्वस्त किया।