scriptयुवतियों की सगाई टूट जाए, इसलिए आरोपी फोटो एडिट करके करता था वायरल, खुद का रिश्ता नहीं होने से खफा युवक की करतूत | The accused used to edit the photos of the girls and make them viral so that their engagements get broken. This act of the young man was upset because he himself was not getting a relationship. | Patrika News
बाड़मेर

युवतियों की सगाई टूट जाए, इसलिए आरोपी फोटो एडिट करके करता था वायरल, खुद का रिश्ता नहीं होने से खफा युवक की करतूत

जान-पहचान की युवतियों की सगाई टूट जाए, इसलिए समाज की लड़कियों के फोटो एडिट कर उन्हें बदनाम करने की नियत से सोशल मीडिया पर पोस्ट करता था

बाड़मेरDec 11, 2024 / 09:52 pm

Mahendra Trivedi

खुद की सगाई नहीं होने से खफा एक युवक अपनी परिचित युवतियों के एडिट फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में पकड़ा गया है। युवक अपनी जान पहचान की लड़कियों को बदनाम करने की नियत से उनके फोटो एडिट करके पोस्ट करता था। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि खुद की सगाई नहीं होने से वह खफा था। इसलिए जान-पहचान की युवतियों की सगाई टूट जाए, इसलिए समाज की लड़कियों के फोटो एडिट कर उन्हें बदनाम करने की नियत से सोशल मीडिया पर पोस्ट करता था। बाड़मेर निवासी युवक को पुलिस ने गुजरात से गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने आरोपी को गुजरात से पकड़ा

कोतवाली थाना प्रभारी लेखराज सियाग ने बताया कि बाड़मेर निवासी एक युवती ने 14 नवंबर को मामला दर्ज करवाया कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फर्जी आईडी बनाकर बार-बार गलत पोस्ट करते हुए बदनाम किया जा रहा है। साथ ही माता-पिता व भाई पर गलत टिप्पणी कर रहा है।रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस ने आरोपी सोहनलाल पुत्र हस्तीमल निवासी बाड़मेर को गुजरात से पकड़ा है। पुलिस ने बताया कि युवक ऐसी हरकतें कई लड़कियों के फोटो के साथ कर चुका है। पिछले एक साल से ऐसे काम में लिप्त था।

स्पा की कार्रवाई में जोड़ वायरल किया फोटो…

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने बाड़मेर शहर में गत दिनों स्पा सेंटर पर हुई कार्रवाई के फोटो के साथ युवती का फोटो जोड़ दिया। जिसमें लिखा कि एक लडक़ी चार लडक़ों के साथ स्पा सेंटर में पकड़ी गई। गलत और एडिट फोटो वारयल होने पर समाज में प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची। आरोपी लंबे समय से ऐसा कृत्य कर रहा था। साथ ही युवती को फर्जी आईडी से जान से मारने की भी धमकी दी थी।

Hindi News / Barmer / युवतियों की सगाई टूट जाए, इसलिए आरोपी फोटो एडिट करके करता था वायरल, खुद का रिश्ता नहीं होने से खफा युवक की करतूत

ट्रेंडिंग वीडियो