पत्रिका ने चलाया था अभियान:-इस मार्ग पर गागरिया से मुनाबाव के बीच का हिस्सा लंबे समय से सिंगल रोड़ होने से ग्रामीणों को परेशानी होती थी। पत्रिका ने इस समस्या को लेकर अभियान चलाकर समाचार प्रकाशित कर सरकार का ध्यान आकर्षित किया। अब एनएच 25 ई जोधपुर से भारत-पाक बॉर्डर के आखिरी मुनाबाव तक डबल हाइवे की बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध होगी। इस हाईवे के बन जाने से गुजरात सहित बड़े शहरों से जुड़ाव हो जाएगा।
बाड़मेर•Jul 02, 2025 / 09:26 pm•
Dilip dave
Hindi News / Videos / Barmer / हाइवे की सड़क चकाचक, दू धिया रोशनी से जगमग