ये भी पढें –
‘बेवफा पंकज मेरी मौत का जिम्मेदार…’, प्रेमी के धोखे से टूट गई हर्षिता पति और उसकी दूसरी पत्नी से जान का खतरा
प्रियंका की शिकायत है कि पति(BJP Barwani ST Front District President) और उसकी दूसरी पत्नी से उन्हें जान का खतरा है। वे बार-बार धमका रहे हैं। इसकी शिकायत महेश्वर थाने, बड़वानी, सेंधवा थाने, एसपी कार्यालय पर भी की गई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। मंगलवार को कलेक्टर व एसपी के समक्ष अपनी व्यथा सुनाई। प्रियंका ने कहा कि उनके आत्मसमान को ठेस पहुंचाई गई है।
ये भी पढें –
सगाई के बाद चल रही थी शादी की तैयारी, होने वाली दुल्हन पहुंच गई थाने लंबे समय से रह रहे हैं अलग
डॉ. रेलाश(BJP News) ने कहा कि डॉ. प्रियंका की शासकीय नौकरी गुजरात में लगी थी। 2013 में विवाह के बाद डॉ. प्रियंका वहां रह रही थी। बार-बार आग्रह करने पर भी वापस नहीं लौट रही थी। उन्होंने महेश्वर में क्लीनिक शुरू किया। अच्छी इनकम होने पर उनकी पत्नी लौट आई। इसी बीच विवाद और मन मुटाव के बाद वे सेंधवा चले गए। वे डॉक्टर व राजनीति करते हैं, वे मारपीट व धमकी नहीं दे सकते।
उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज में दूसरी शादी कर सकते हैं। सेंधवा की जिस महिला से शादी का आरोप लगाया जा रहा है उसके पति ने भी डॉ. रेलाश के खिलाफ गंभीर आरोप लगाया है। सीएम के नाम एसपी को दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि डॉक्टर ने महिला के अश्लील फोटो खींचकर ब्लैकमेल किया जा रहा है। महिला से तलाक का दबाव बनवाया जा रहा है, जिसमें महिला का पिता भी शामिल है, जबकि उसके दो बेटियां भी हैं। वह बेटियों को मां से वंचित नहीं करना चाहता है, इसलिए कार्रवाई की मांग की है।