scriptPICS: राजस्थान में बारिश का कहर; नाले में फंसी कार, महिला सहित 5 लोग थे सवार | Patrika News
बस्सी

PICS: राजस्थान में बारिश का कहर; नाले में फंसी कार, महिला सहित 5 लोग थे सवार

भारी बारिश के कारण चाकसू खंड क्षेत्र के उदयपुरिया चंदलाई मार्ग में नाले में 6 फीट से अधिक पानी बहने के बाद आवागमन पूरी तरह बंद हो गया। इसी दौरान यहां से एक कार निकालने के चक्कर में बीच रास्ते में फंस गई।

बस्सीAug 13, 2024 / 04:02 pm

Santosh Trivedi

1/3
भारी बारिश के कारण चाकसू खंड क्षेत्र के उदयपुरिया चंदलाई मार्ग में नाले में 6 फीट से अधिक पानी बहने के बाद आवागमन पूरी तरह बंद हो गया। इसी दौरान यहां से एक कार निकालने के चक्कर में बीच रास्ते में फंस गई।
2/3
कार पानी में बहने लगी तो स्थानीय युवा दिनेश चौधरी, राजेश चौधरी, गोपाल, सुरेश चंद, योगेश, बनवारी, कल्याण चौधरी सहित अनेक लोगों ने तत्परता दिखाते हुए कार सवार महिला सहित पांच लोगों को बहते पानी से निकाल कर जान बचाई।
3/3
इस दौरान सुरक्षा के तौर पर प्रशासन की कोई तैयारी नहीं दिखी। वहीं स्थानीय लोग मार्ग पर बैठकर आने जाने वाले लोगों को सचेत कर रहे है।

Hindi News / Photo Gallery / Bassi / PICS: राजस्थान में बारिश का कहर; नाले में फंसी कार, महिला सहित 5 लोग थे सवार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.