बारदाना आ गया, टैण्डर भी हो गए
एफसीआई के किस्म निरीक्षक विनोद कुमार डुचानिया ने बताया कि बस्सी खरीद केन्द्र कृषि उपज मण्डी में स्थापित किया गया है, जहां पर किसानों की जिंस तुलाई के लिए कांटे-बांट की व्यवस्था कर दी है। वहीं बारदाना भी आ गया है। यही नहीं लाउडस्पीकर से प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। इसी प्रकार चाकसू खरीद केन्द्र के अजीत कुमार ने बताया कि समर्थन मूल्य पर जिंस तुलाई के लिए कांटे-बांट की व्यवस्था हो गई है। माल तुलाई के लिए टैण्डर प्रक्रिया पूरी होने के बाद संवेदक भी आ गया है। वहीं 47 किसानों ने रजिस्ट्रेशन भी करा लिया है।
एफसीआई के किस्म निरीक्षक विनोद कुमार डुचानिया ने बताया कि बस्सी खरीद केन्द्र कृषि उपज मण्डी में स्थापित किया गया है, जहां पर किसानों की जिंस तुलाई के लिए कांटे-बांट की व्यवस्था कर दी है। वहीं बारदाना भी आ गया है। यही नहीं लाउडस्पीकर से प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। इसी प्रकार चाकसू खरीद केन्द्र के अजीत कुमार ने बताया कि समर्थन मूल्य पर जिंस तुलाई के लिए कांटे-बांट की व्यवस्था हो गई है। माल तुलाई के लिए टैण्डर प्रक्रिया पूरी होने के बाद संवेदक भी आ गया है। वहीं 47 किसानों ने रजिस्ट्रेशन भी करा लिया है।
अगले सप्ताह तक आएगा नया गेहूं
अब किसानों के खेतों में गेहूं की फसल की लावणी का काम शुरू हो गया है। किसान खेत में गेहूं की फसल को काटकर सुखाएगा और फिर खलियान में रखेगा और फिर उसको थ्रेसर से निकलवाएगा। इस प्रक्रिया में एक खेत में गेहूं की फसल निकलवाने में कम से एक सप्ताह का समय तो लग ही जाता है।
अब किसानों के खेतों में गेहूं की फसल की लावणी का काम शुरू हो गया है। किसान खेत में गेहूं की फसल को काटकर सुखाएगा और फिर खलियान में रखेगा और फिर उसको थ्रेसर से निकलवाएगा। इस प्रक्रिया में एक खेत में गेहूं की फसल निकलवाने में कम से एक सप्ताह का समय तो लग ही जाता है।
…तो खरीद केन्द्रों पर अधिक आएगा जिंस
इस बार मण्डी में फिलहाल 2500-2600 रुपए प्रति क्विंटल बिक रहा है। इधर सरकार ने इस बार गेहूं की फसल की दर 2425 रुपए प्रति क्विंटल तय की है, जबकि पिछले वर्ष सरकार ने 2275 रुपए प्रति क्विंटल गेहूं खरीदा था, लेकिन इस बार 150 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ा दिया है।
इस बार मण्डी में फिलहाल 2500-2600 रुपए प्रति क्विंटल बिक रहा है। इधर सरकार ने इस बार गेहूं की फसल की दर 2425 रुपए प्रति क्विंटल तय की है, जबकि पिछले वर्ष सरकार ने 2275 रुपए प्रति क्विंटल गेहूं खरीदा था, लेकिन इस बार 150 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ा दिया है।
रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन
किसानों को समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए सरकार ने ऑनलाइन व्यवस्था की है। किसान अपने नजदीकी ई-मित्र केन्द्र पर अपना जनाधार कार्ड, गिरदावरी, भूमि का विवरण व किसान 25 जून तक कभी भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
किसानों को समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए सरकार ने ऑनलाइन व्यवस्था की है। किसान अपने नजदीकी ई-मित्र केन्द्र पर अपना जनाधार कार्ड, गिरदावरी, भूमि का विवरण व किसान 25 जून तक कभी भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
इनका कहना है…
एफसीआई ने खरीद केन्द्रों पर गेहूं खरीद के लिए कांटे-बांट लगा दिए हैं। बारदाना भी आ चुका है। अब नया गेहूं आते ही खरीद शुरू कर दी जाएगी।
अजीत कुमार, खरीद केन्द्र प्रभारी चाकसू
एफसीआई ने खरीद केन्द्रों पर गेहूं खरीद के लिए कांटे-बांट लगा दिए हैं। बारदाना भी आ चुका है। अब नया गेहूं आते ही खरीद शुरू कर दी जाएगी।
अजीत कुमार, खरीद केन्द्र प्रभारी चाकसू