CG Tourism: ठंड के मौसम में पर्यटकों के लिए स्वर्ग है बस्तर, यहां देखें सबसे खूबसूरत टूरिस्ट स्पॉट
CG Tourism: ठंड का मौसम छत्तीसगढ़ में पर्यटन प्रेमियों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। राज्य के प्राकृतिक स्थलों की खूबसूरती ठंड के दिनों में और भी निखर जाती है।
CG Tourism: बारनवापारा वाइल्डलाइफ सेंचुरी- रायपुर से 100 किलोमीटर दूर स्थित यह सेंचुरी 245 वर्ग किलोमीटर में फैली है। यहां आप वन्यजीवों की विविधता के साथ प्रकृति का भरपूर आनंद उठा सकते हैं।
2/6
CG Tourism: मैनपाट- सरगुजा जिले का यह स्थान छत्तीसगढ़ का ‘शिमला’ कहलाता है। ठंड के दिनों में यहां का तापमान शून्य से नीचे चला जाता है, जो इसे सैलानियों का फेवरेट डेस्टिनेशन बनाता है।
3/6
CG Tourism: चित्रकोट जलप्रपात- ‘भारत का नियाग्रा’ कहा जाने वाला यह जलप्रपात जगदलपुर से 39 किलोमीटर की दूरी पर है। 98 फीट की ऊंचाई से गिरता इंद्रावती नदी का पानी, ठंड में इंद्रधनुष का अद्भुत दृश्य प्रस्तुत करता है।
4/6
CG Tourism: हांदावाड़ा जलप्रपात- घने जंगलों के बीच स्थित यह जलप्रपात करीब 500 फीट की ऊंचाई से गिरता है। ठंड में यहां का नजारा सैलानियों को लुभाता है।
5/6
CG Tourism: कांगेर वैली नेशनल पार्क- बस्तर का यह नेशनल पार्क वन्यजीवों और वनस्पतियों की विविधता के लिए जाना जाता है। ठंड के मौसम में यह पर्यटकों के लिए आदर्श स्थान है।
6/6
CG Tourism: अचानकमार वन्यजीव अभयारण्य- बिलासपुर से 55 किलोमीटर दूर स्थित यह अभयारण्य प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है।