भालू की हालत देख… बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा को आया गुस्सा, बोलीं- दर्द देख मेरा दिल टूट गया
Horrific Cruelty bear: सुकमा जिले में एक भालू के साथ क्रूरता कर उसे तड़पा-तड़पा कर मार दिया है। एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी और बॉलीवुड अभिनेत्री राशा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भालू के साथ क्रूरता का वीडियो शेयर किया है।
CG News: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के केरलापाल गांव में ग्रामीणों ने एक भालू के साथ क्रूरता कर उसे तड़पा-तड़पा कर मार दिया है। ऐसे निर्दय तरीके से भालू को मारने का वीडियो काफी वायरल भी हुआ। जिससे लोगो में आक्रोश का माहौल बन गया है। वहीँ वीडियो को देख बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी आक्रोश है।
एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी और बॉलीवुड अभिनेत्री राशा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भालू के साथ क्रूरता का वीडियो शेयर किया है। उन्होंने लिखा है कि इस दुनिया में यह क्या हो रहा है? यह क्रूरता देख मेरा भी दिल टूट गया है। लोग इतने असंवेदनशील कैसे हो सकते हैं? कुछ लोग भालू की पिटाई कर रहे हैं, वो तड़प रहा है, दर्द से रो रहा है और ये लोग मजा ले रहे हैं। ये बहुत घिनौना कृत्य है।
आपको बता दें कि रवीना टंडन की बेटी राशा हाल ही में बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा है , उन्होंने अपनी पहली फिल्म आज़ाद से सब दिल जित लिया है। वहीँ राशा ने भालू की तड़प को देख काफी गुस्से में है। दरअसल कुछ ग्रामीणों ने भालू को बांधा, मुंह और पंजा तोड़ा, सिर पर वार किया। इसके बाद तड़पा-तड़पा कर उसे मार दिया।
वीडियो में दिख रहा है कि एक ग्रामीण भालू के कान को पकड़कर खींच रहा। दूसरा ग्रामीण उसके सिर में हाथ से जोर-जोर से मारा। इससे पहले भालू की इतनी पिटाई की गई कि उसका मुंह तोड़ दिया गया। भालू के मुंह से खून निकल रहा था। साथ ही जो युवक पहले उसके सिर पर मारा वही युवक उसके पंजे को भी तोड़ दिया। भालू पर जबरदस्त तरीके से क्रूरता की गई।
Hindi News / Bastar / भालू की हालत देख… बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा को आया गुस्सा, बोलीं- दर्द देख मेरा दिल टूट गया