हाईवे पर कंटेनर से भिड़ी कार, भीषण टक्कर में पांच की मौत
हादसा उस समय हुआ जब हाईवे पर कंटेनर RJ18 GB 5710 जो बस्ती से अयोध्या की तरफ जा रहा था अचानक लेन बदल दिया। डिवाइडर न होने की वजह से सामने से आ रही GJ 17 BH 3923 नंबर की कार जो अयोध्या से गोरखपुर की तरफ जा रही थी का ड्राइवर कुछ समझता तब तक कंटेनर और कार में भीषण टक्कर हो गई। टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए और 5 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। शव इस कदर क्षत विक्षत हो गए थे कि उन्हें देखकर लोग सिहर गए। दुर्घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। घायलों को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन,गाड़ी इस तरह से पिचक गई थी, वह बाहर नहीं निकाल पाए। मौके पर पहुंची पुलिस ने से गाड़ी तोड़कर किसी तरह से घायल और शवों को बाहर निकाला। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। मृतकों की पहचान, प्रेमचंद्र, शकील, बहारन, बिस्वजीत, शिवराज सिंह के रूप में हुई है। घायलों छागूर यादव, भुआल और अनिरुद्ध के रूप में हुई है।
गोरखपुर के रहने वाले थे मृत व्यापारी, गांधीनगर में थी कंपनी
हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष, चौकी इंचार्ज और पुलिस बल मौके पर पहुंचा और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।पुलिस ने बताया कि कार गुजरात के नंबर पर रजिस्टर्ड है। मालिक प्रेमचंद्र पासवान खुद कार चला रहे थे। वह गोरखपुर के खोराबार थाना के तरकुलही जसोपुर गांव के रहने वाले थे। गुजरात के गांधीनगर में विशाल फैब्रिकेशन के नाम से उनकी कंपनी है। कंपनी में ज्यादातर कर्मचारी गोरखपुर के ही काम करते थे। होली मनाने के लिए वह कार से कर्मचारियों को लेकर गांधीनगर से आ रहे थे। गोरखपुर पहुंचने से पहले ही यह भीषण हादसा हो गया।