scriptCoconut Oil For Tanning: नारियल तेल के साथ आजमाएं ये घरेलू नुस्खा, टैनिंग की हो जाएगी छुट्टी | Coconut Oil For Tanning on face Try home remedy | Patrika News
ब्यूटी टिप्स

Coconut Oil For Tanning: नारियल तेल के साथ आजमाएं ये घरेलू नुस्खा, टैनिंग की हो जाएगी छुट्टी

Coconut Oil For Tanning: टैनिंग से चेहरा हो गया है डल? तो नारियल तेल में मिलाएं ये दो किचन इंग्रीडिएंट्स, कुछ ही दिनों में दिखेगा असर।

भारतApr 16, 2025 / 01:55 pm

MEGHA ROY

Tips to use coconut oil to remove skin tanning

Tips to use coconut oil to remove skin tanning

Coconut Oil For Tanning: गर्मियों में धूप के कारण त्वचा पर टैनिंग होना एक आम समस्या है। लेकिन हर बार महंगे स्किन प्रोडक्ट्स या सैलून ट्रीटमेंट्स पर पैसे खर्च करना जरूरी नहीं होता। घर में मौजूद कुछ नेचुरल होम रेमेडीज को आजमाना भी एक अच्छा विकल्प है।इन्हीं में से एक है नारियल तेल, जो टैनिंग और सनबर्न जैसी समस्याओं से राहत दिलाने में बेहद असरदार है। खास बात यह है कि जब आप इसमें किचन में इस्तेमाल होने वाली दो आम सामग्री मिलाते हैं, तो इसका असर और भी तेजी से दिखने लगता है। तो आइए जानते हैं इसे बनाने और लगाने का सही तरीका।

क्यों असरदार है नारियल तेल?

नारियल तेल में मौजूद विटामिन E, एंटीऑक्सिडेंट्स, और हेल्दी फैटी एसिड्स त्वचा को न सिर्फ मॉइस्चराइज करते हैं, बल्कि टैनिंग को धीरे-धीरे कम करने में भी मदद करते हैं। इसका एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण सनबर्न से राहत देता है और स्किन को ठंडक पहुंचाता है।

नारियल तेल और नींबू का नुस्खा

सामग्री:
-1 चम्मच शुद्ध नारियल तेल
– 1/2 चम्मच नींबू का रस
-1 चम्मच बेसन

कैसे इस्तेमाल करें

-एक कटोरी में नारियल तेल और नींबू का रस अच्छी तरह मिलाएं।
-मिश्रण लगाने से पहले चेहरे को फेस वॉश से अच्छे से साफ कर लें।
-फिर इस पेस्ट को टैनिंग वाली जगह पर हल्के हाथों से लगाएं।
-10–15 मिनट तक सूखने दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें।
हफ्ते में 3 बार इस्तेमाल करने पर असर दिखने लगेगा।यदि आपकी स्किन सेंसिटिव है तो पहले पैच टेस्ट जरूर करें, क्योंकि नींबू में मौजूद एसिड त्वचा पर जलन कर सकता है।
इसे भी पढ़ें- Coconut oil and besan face pack benefits: नारियल तेल + बेसन से पाएं बेदाग और ग्लोइंग स्किन

नारियल तेल और हल्दी का पैक

सामग्री
1 चम्मच नारियल तेल
1 चुटकी हल्दी
1 चम्मच बेसन

कैसे इस्तेमाल करें

-सभी चीजों को मिलाकर एक स्मूद पेस्ट तैयार करें।
-इसे टैनिंग वाली जगह पर लगाएं और 15 मिनट तक सूखने दें।
-फिर गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।
हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल करने से स्किन पर नेचुरल ग्लो आएगा और टैनिंग धीरे-धीरे कम होगी।
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

Hindi News / Lifestyle News / Beauty Tips / Coconut Oil For Tanning: नारियल तेल के साथ आजमाएं ये घरेलू नुस्खा, टैनिंग की हो जाएगी छुट्टी

ट्रेंडिंग वीडियो