क्यों असरदार है नारियल तेल?
नारियल तेल में मौजूद विटामिन E, एंटीऑक्सिडेंट्स, और हेल्दी फैटी एसिड्स त्वचा को न सिर्फ मॉइस्चराइज करते हैं, बल्कि टैनिंग को धीरे-धीरे कम करने में भी मदद करते हैं। इसका एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण सनबर्न से राहत देता है और स्किन को ठंडक पहुंचाता है।नारियल तेल और नींबू का नुस्खा
सामग्री:-1 चम्मच शुद्ध नारियल तेल
– 1/2 चम्मच नींबू का रस
-1 चम्मच बेसन
कैसे इस्तेमाल करें
-एक कटोरी में नारियल तेल और नींबू का रस अच्छी तरह मिलाएं।-मिश्रण लगाने से पहले चेहरे को फेस वॉश से अच्छे से साफ कर लें।
-फिर इस पेस्ट को टैनिंग वाली जगह पर हल्के हाथों से लगाएं।
-10–15 मिनट तक सूखने दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें।
हफ्ते में 3 बार इस्तेमाल करने पर असर दिखने लगेगा।यदि आपकी स्किन सेंसिटिव है तो पहले पैच टेस्ट जरूर करें, क्योंकि नींबू में मौजूद एसिड त्वचा पर जलन कर सकता है।
नारियल तेल और हल्दी का पैक
सामग्री1 चम्मच नारियल तेल
1 चुटकी हल्दी
1 चम्मच बेसन
कैसे इस्तेमाल करें
-सभी चीजों को मिलाकर एक स्मूद पेस्ट तैयार करें।-इसे टैनिंग वाली जगह पर लगाएं और 15 मिनट तक सूखने दें।
-फिर गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।
हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल करने से स्किन पर नेचुरल ग्लो आएगा और टैनिंग धीरे-धीरे कम होगी।