पुलिस के अनुसार अतीतमंड निवासी लक्ष्मणराम ने बताया कि रविवार सुबह वह खेत पर गया हुआ था। घर पर बच्चे ही थे। शाम को बड़ी बेटी का फोन आया कि छोटे भाई भावेश घर पर नहीं है। उसकी आस-पास तलाश कर ली है, लेकिन नहीं मिल रहा है। इसकी जानकारी मिलने पर वह घर पहुंचे।
उन्होंने उसकी तलाश शुरू की। कमरे में जाकर देखा तो गेंहू भरने की कोठी में शर्ट फंसी हुई नजर आई। उसका ढक्कन खोलकर देखा तो उसमें 7वीं कक्षा में अध्ययनरत 13 वर्षीय जयदेव व 5वीं कक्षा में अध्ययनरत 11 वर्षीय भावेश के शव मिले।
मामले की जानकारी मिलने पर साकेतनगर थानाधिकारी जितेन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय पहुंचाए, जहां चिकित्सकों ने जांच की। चिकित्सकों ने शव मोर्चरी में रखवाया, जहां सोमवार को पोस्टमार्टम करवाया गया। वहीं पिता ने बच्चों की हत्या की आशंका जताते हुए मामले की जांच की मांग की है।
यह भी पढ़ें