Government Girls School Closed: राजस्थान के ब्यावर के नजदीक देलवाड़ा गांव के सरकारी बालिका स्कूल बंद करने पर शिक्षा विभाग के खिलाफ ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में दो सीनियर स्कूल हैं। जहां छात्र एवं छात्राएं अलग-अलग पढ़ रहे हैं। स्कूल बरसों से अलग-अलग संचालित है।
शिक्षा विभाग में एक आदेश निकालकर इनमें से बालिका स्कूल को बंद कर दिया। गांव के सरपंच प्रतिनिधि राजेंद्र चौधरी, जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष दिलीप गोरा सहित अभिभावकों का कहना है कि बीते चार दिन से मांग के बावजूद अधिकारियों ने सुध नहीं ली।
मंगलवार सुबह ब्यावर के ग्रामीण स्कूल पहुंचे और स्कूल पर ताला लगाकर स्कूल बंद कर दी। दोनों स्कूल बंद होने से विद्यार्थी 2 घंटे तक स्कूलों के बाहर बैठे रहे। ग्रामीणों की मांग है कि स्कूल मर्ज ना करके दोनों स्कूल अलग-अलग संचालित होती रहे, ताकि गांव में विद्यार्थियों में अनुशासन बना रहे।
स्कूलों के समायोजन से शिक्षण पर असर
वहीं शिक्षा विभाग के आदेश के बाद बालिका स्कूलों का प्रशासनिक अस्तित्व खत्म कर दिया, जबकि शिक्षा विभाग के शाला दर्पण पोर्टल व अन्य रिकॉर्ड में स्कूल का संचालन यथावत बताया जा रहा है। सोमवार को स्कूलों के रिकॉर्ड संबंधी दस्तावेजों संबंधी रिपोर्ट आदि पूर्वानुसार पीईईओ स्कूल को देने का कार्य जारी रहा, लेकिन स्कूलों के संचालन में तकनीकी खामियों को लेकर विभाग की ओर से गाइड लाइन स्पष्ट नहीं है।
यह वीडियो भी देखें
अभिभावकों की मांग
गौरतलब है कि शिक्षा विभाग ने एक गाइड लाइन को आधार मानकर ब्लॉक की देलवाड़ा और डिग्गी गर्ल्स स्कूल को बंद कर दिया। इसके बाद से अभिभावक बालिका शिक्षा को पृथक रखने की मांग कर रहे हैं। जबकि इससे पूर्व शिक्षा विभाग दोनों स्कूलों के भवन के लिए जमीन आवंटित कर चुका है। देलवाड़ा स्कूल की नई बिल्डिंग का काम भी शुरू हो गया है।