scriptBemetara Road Accident: न टूटा बंधन और न छूटा पिता-पुत्र का साथ, सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत, घर से उठी दो अर्थी | Bemetara Road Accident: Father and son died after being hit by vehicle | Patrika News
बेमेतरा

Bemetara Road Accident: न टूटा बंधन और न छूटा पिता-पुत्र का साथ, सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत, घर से उठी दो अर्थी

CG Road Accident: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिला में दर्दनाक हादसा हुआ है। जहां चार पहिया वाहन की ठोकर से बाइक सवार पिता पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई।

बेमेतराJan 21, 2025 / 01:36 pm

Khyati Parihar

Road accident odisha car dumper NH 53 2 BJP leaders killed former MLA gauri nayak suspects murder

Road Accident

Bemetara Road Accident: बेमेतरा नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम गाड़ामोर में चार पहिया वाहन की ठोकर से बाइक सवार पिता पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई। लोगों ने घायल पिता पुत्र की मदद कर दोनों को उपचार के लिए 108 वाहन से नवागढ़ के सरकारी अस्पताल रवाना किया जहां पर डॉक्टर ने जांच करने के बाद मौत होने की पुष्टि की। मृतक पिता पुत्र ग्राम झाल निवासी है जो मोटर सायकल से मुंगेली जिला जा रहे थे। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक पर धारा 106 एक बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को करीब 12 बजे नवागढ़ के ग्राम झाल निवासी तिहारी राम साहू 50 साल व उसके साथ पुत्र रामसागर साहू 20 साल मुंगेली जिला में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बाइक से जा रहे थे। मुंगेली की ओर से आ रही चार पहिया वाहन के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक को ठोकर मार दी जिससे पिता पुत्र दोनो छिटककर खेत में जा गिरे। हादसे में घायल पिता पुत्र को लोगों ने मदद कर 108 वाहन से नवागढ़ के सरकारी अस्पताल भेजा। जहां पर डॉक्टर ने जांच के बाद मौत होने की पुष्टि की।
यह भी पढ़ें

Big incident: ट्रक व मालवाहक की टक्कर से 3 की मौत, 14 लोग घायल… घायलों से पूर्व CM बघेल ने की मुलाकात

वाहन चालक हुआ फरार

शव को मरच्युरी में रखा गया था। डॉक्टर से पीएम कराने के बाद पुलिस ने दोनों के शव को परिवार वालो को सौप दिया। दुर्घटना के बाद चार पहिया वाहन चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। हादसे में पिता पुत्र की मौत होने से ग्राम झाल में शोक का माहौल है।

सगाई में जा रहा मालवाहक नाले में जा घुसा, सवार 20 लोग सुरक्षित

ग्राम पुरान में जिला मुंगेली से ग्राम कठौतिया जिला बेमेतरा सगाई कार्यक्रम में मालवाहक सड़क किनारे नाले में जा घुसा। मालवाहक में सवार तकरीबन 20 लोग उस समय मौजूद थे। रनबोड़ के पास सड़क किनारे नाली में गाड़ी के घुसने से किसी को चोट नहीं पहुंची।
बताया जा रहा है कि गाड़ी का ड्राइवर नशे में धुत था इसलिए वाहन को नियंत्रित नहीं कर पाया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मालवाहक अनियंत्रित स्थिति में नाले में जा घुसा। अचानक हुए हादसे से सवार 20 लोग समझ नहीं पाए कि आखिर हुआ क्या है। इस बीच चीख-पुकार मचने लगी। गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई।

Hindi News / Bemetara / Bemetara Road Accident: न टूटा बंधन और न छूटा पिता-पुत्र का साथ, सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत, घर से उठी दो अर्थी

ट्रेंडिंग वीडियो