जानकारी के मुताबिक, नवागढ़ के संबलपुर चौकी क्षेत्र के ग्राम सोनपुरी में रविवार को खेत में काम करने के लिए प्रार्थी के साथ उसकी बेटी भी गई। इस बीच अरहर काटने के बाद सभी घर वापस जाने लगे थे कि प्रार्थी की 12 साल की बेटी पहले निकल गई। कुछ देर बाद नाले के पास उसकी बेटी के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद वो दौड़कर मौके पर गया तो अरहर का गट्ठा पड़ा था पर उसकी बेटी नहीं मिली।
खेत में मिला शव
कुछ देर बाद वह घर आया लेकिन बेटी नहीं थी तो वो उसने परिवार वालों के साथ बांधा के पास तलाश की तो उसकी बेटी का शव गांव के खेत के पास देखा गया। पुलिस ने सूचना पाकर शव का पंचनामा करने के बाद पीएम के लिए नवागढ़ अस्पताल रवाना किया। जहां पर शव का पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंपा गया।