CG News: साजा विधायक दो घंटे से कलेक्ट्रेट में डटे
कलेक्ट्रेट के सामने धारना प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे कार्यकर्ताओं की संख्या को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दी गई है। हालात को देखते हुए बेमेतरा विधायक दिपेश साहू, नवागढ़ विधायक व मंत्री दयालदास बघेल कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां पर बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा व एसपी आरके साहू से चर्चा करने के बाद वापस चले गए। वहीं साजा विधायक दो घंटे से कलेक्ट्रेट में डटे हैं। साजा
विधायक ईश्वर साहू ने बताया कि वह कार्यकर्ताओं के साथ है। कलेक्टर रणबीर शर्मा ने कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया जो विफल रहा। कलेक्ट्रेट में भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी, पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा व सभी कार्यकर्ताओं ने कार्यवाही को लेकर नाराजगी जाहिर की है।
24 घंटे के अंदर कलेक्टर ने की गिरफ्तारी की करने बात
CG News: बता दें कि विधायक ईश्वर साहू के समर्थकों का कहना है कि प्रशासन की इस कार्रवाई से वे बेहद नाराज हैं। उन्होंने कलेक्टर से तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए आरोपी को फिर से गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने की मांग की है।
(chhattisgarh news) उनका कहना है कि यदि प्रशासन ने उनकी मांगें नहीं मानीं, तो वे कलेक्टर निवास का घेराव करेंगे और बड़ा आंदोलन करेंगे।
फिलहाल जिले के कलेक्टर रणवीर शर्मा और पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने विधायक ईश्वर साहू और कार्यकर्ताओं से बात कर मामले को शांत कर लिया है और 24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी करने की बात कही है।