scriptCG Suspended: स्कूल में रील्स बनाना पड़ा महंगा, प्रधान पाठिका निलंबित | Making reels in school proved costly, head teacher suspended | Patrika News
बेमेतरा

CG Suspended: स्कूल में रील्स बनाना पड़ा महंगा, प्रधान पाठिका निलंबित

CG Suspended: छात्राओं ने रील्स बनाने की शिकायत कलेक्टर से की थी। इसके साथ ही साक्ष्य भी प्रस्तुत किए थे। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को जांच के आदेश दिए थे।

बेमेतराDec 25, 2024 / 09:20 am

Love Sonkar

CG Suspended

CG Suspended

CG Suspended: भनसूली स्कूल में पढ़ाई के दौरान रील्स बनाने के मामले में प्रधान पाठिका कुमारी वर्मा को निलंबित कर दिया गया है। संभागीय संयुक्त संचालक ने मंगलवार को निलंबन आदेश जारी किया।

बता दें कि छात्राओं ने रील्स बनाने की शिकायत कलेक्टर से की थी। इसके साथ ही साक्ष्य भी प्रस्तुत किए थे। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को जांच के आदेश दिए थे।
यह भी पढ़ें: एक्शन मोड में कलेक्टर, पूर्व CMO सहित तीन निलंबित.. ट्रेडिंग कंपनी के मालिक पर भी FIR दर्ज, जानें मामला

इसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी अरुण खरे ने जांच में छात्राओं की शिकायत सही पाई। छात्राओं के अनुसार रील्स बनाने व रील्स नहीं बनने पर टीसी देने और अमर्यादित शब्दों का प्रयोग कर पीटने की धमकी देने के संबंध में छात्राओं ने कलेक्टर को अवगत कराया था। जांच में आरोप सही पाए गए।

Hindi News / Bemetara / CG Suspended: स्कूल में रील्स बनाना पड़ा महंगा, प्रधान पाठिका निलंबित

ट्रेंडिंग वीडियो