मिली जानकारी अनुसार, खाट रविवार को दुर्ग रोड में राखी जोबा के पास शहर के प्रतिष्ठित अधिवक्ता शैलेश तिवारी की बड़ी बहन जयंती मिश्रा ससुराल भिलाई निवासी अपने पति और 14 वर्षीय पुत्र के साथ बेमेतरा आई हुई थी। शनिवार शाम वापस अपने निजी वाहन कार क्रमांक सीजी 07 सीवी 2680 से
भिलाई जा रहे थे कि सड़क किनारे कार खड़ी कर पीछे बैठे पुत्र को पानी पिलाने सामने वाली सीट से उतर कर गईं।
पानी पिलाकर जैसे ही सामने की सीट पर बैठने कार का दरवाजा खोली इसी बीच दुर्ग की ओर से तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो वाहन क्रमांक सीजी 18 एम 5572 ने सामने से जोरदार ठोकर मार दी। सामने से भिड़ंत होने पर महिला जयंती मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य लोग घायल हुए थे जिनका उपचार जारी है।
मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। मृत जयंती मिश्रा के छोटे भाई एवं अधिवक्ता शैलेस तिवारी ने इस घटना के बाद पुलिस के रवैया पर नाराजगी जताते हुए आरोप लगाया कि संबंधित स्कॉर्पियो वाहन के मालिक को सरंक्षण दिया जा रहा है। साजा थाना प्रभारी चंद्र देव वर्मा ने बताया कि मामले पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। जांच के दौरान जो भी बातें आएगी उसके अनुसार धारा बढ़ाई जाएगी।