scriptCG Accident: मवेशी को बचाने की कोशिश में पलटा ट्रक और माजदा, बाल-बाल बचे दोनों ड्राइवर | Truck and Mazda overturned while trying to save cattle | Patrika News
बेमेतरा

CG Accident: मवेशी को बचाने की कोशिश में पलटा ट्रक और माजदा, बाल-बाल बचे दोनों ड्राइवर

CG Accident: मवेशी को बचाने के फेर में वाहन अनियंत्रित होकर रोड किनारे पलट गए, जिसमें कोई जनहानि नहीं हुई। ट्रक चालक अर्जुन यादव को मामूली चोट आई है, जिसे उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।

बेमेतराJul 07, 2025 / 05:32 pm

Love Sonkar

CG Accident: मवेशी को बचाने की कोशिश में पलटा ट्रक और माजदा, बाल-बाल बचे दोनों ड्राइवर

मवेशी को बचाने की कोशिश में पलटा ट्रक और माजदा(Photo Patrika)

CG Accident: दुर्ग-बेमेतरा मुख्य मार्ग में देवकर से ग्राम राखी के बीच हनुमान बाड़ी के सामने रविवार सुबह करीब 12 बजे रोड के बीचों बीच मवेशी को बचाते-बचाते ट्रक और माजदा रोड किनारे होकर पलट गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार केला से लदी माजदा बेमेतरा की ओर जा रही थी तो वहीं सीमेंट बोरी से लदी ट्रक बेमेतरा की ओर से आ रही थी।
तभी रोड के बीच खड़े मवेशी को बचाने के फेर में वाहन अनियंत्रित होकर रोड किनारे पलट गए, जिसमें कोई जनहानि नहीं हुई। ट्रक चालक अर्जुन यादव को मामूली चोट आई है, जिसे उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। माजदा चालक अफरोज शेख सुरक्षित है। वह केला लोड कर नागपुर से रांची जा रहा था। वहीं ट्रक में सीमेंट की बोरियां थीं, जिसे भाटापारा से डोंगरगढ़ ले जा रहे थे।

Hindi News / Bemetara / CG Accident: मवेशी को बचाने की कोशिश में पलटा ट्रक और माजदा, बाल-बाल बचे दोनों ड्राइवर

ट्रेंडिंग वीडियो