थाना प्रभारी रविकांत डेहरिया ने बताया 02 फरवरी 2025 को किदवई वार्ड खंजनपुर में संदीप मालवीय के खेत में कुएं में एक शव मिला था। घटना स्थल पर शराब की बोतलें, डिस्पोजल गिलास, पानी की बोतल, खून के धब्बे और शव को घसीटने के निशान मिले थे। मृतक के गले, सीने, पेट और सिर पर धारदार हथियार से किए गए 20-25 घाव मिले थे। मृतक की पहचान उसके पिता ने राहुल नाईक (24), निवासी मोतीवार्ड, बैतूल के रूप में की थी। राहुल नाइक की हत्या के मामले में केस दर्ज कर जांच शुरु की गई।
यह भी पढ़ें
रात डेढ़ बजे SDO के महिला के घर में घुसते ही पति ने लगा दिया था ताला, अब हुआ ये…
सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल्स एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर दो नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिन्होंने पूछताछ में राहुल की हत्या का खुलासा किया था। पूछताछ में उन्होंने बताया कि 31 जनवरी 2025 को जय हिंद ढाबे के पास राहुल नाईक से झगड़ा हुआ था। राहुल एक आरोपी की गर्लफ्रेंड को परेशान करता था, जिससे बदला लेने के लिए उसकी हत्या की थी। वारदात की रात सभी आरोपी खेत में बैठकर शराब पी रहे थे तभी फोन कर राहुल को बुलाया और शराब पिलाकर सिर पर शराब की बोतल फोड़ दी फिर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी थी और शव को घसीटकर कुएं में फेंक दिया था।