scriptमकान की छत पर खेल रही थी 3 साल की बच्ची, बिल्ली के डर से गर्म दूध के भगोने पर गिरी, हुई दर्दनाक मौत | 3-year-old girl fell on a pot of hot milk due to fear of a cat and died | Patrika News
भरतपुर

मकान की छत पर खेल रही थी 3 साल की बच्ची, बिल्ली के डर से गर्म दूध के भगोने पर गिरी, हुई दर्दनाक मौत

Rajasthan News: राजस्थान के डीग जिले में गर्म दूध से झुलसी 3 साल की बच्ची की जयपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई।

भरतपुरMar 27, 2025 / 11:20 am

Anil Prajapat

Sarika
भतरपुर। राजस्थान के डीग जिले में गर्म दूध से झुलसी 3 साल की बच्ची की जयपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। कामां कस्बे के अगमा मोहल्ला निवासी जीतेन्द्र सिंह फौजी की 3 वर्षीय पुत्री सारिका मंगलवार रात को अपने मकान की छत पर खेल रही थी। इसी दौरान हादसा हो गया। बच्ची के मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के मुताबिक बच्ची सरिका मंगलवार रात जब अपने मकान की छत पर खेल रही थी। तभी छत पर बिल्ली के आने से वह डर गई। इसी दौरान भागते समय वह पास में रखे गर्म दूध के भगोने के ऊपर गिर गई। जिससे वह बुरी तरह से झुलस गई।
यह भी पढ़ें

पुलिस ने लावारिस समझ जिन्हें आश्रम में ठहराया, कई सालों बाद उनका सच आया सामने तो फूल गए हाथ-पांव

परिजनों ने बच्ची को कामां के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने उसे भरतपुर रैफर कर दिया। जहां जयपुर के जेकेलोन अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां 50 प्रत‍िशत तक झुलसी बच्ची की उपचार के दौरान मौत हो गई।

Hindi News / Bharatpur / मकान की छत पर खेल रही थी 3 साल की बच्ची, बिल्ली के डर से गर्म दूध के भगोने पर गिरी, हुई दर्दनाक मौत

ट्रेंडिंग वीडियो