भरतपुर शहर की मंडी शिफ्ट होगी, भांडौर में नई मंड़ी का चयन
जानकारी के अनुसार राज्य सरकार की ओर से भरतपुर शहर की अनाज व सरसों मंडी को बाहर शिफ्ट करने की घोषणा की गई थी। इसके लिए गांव लुधावई व बगधारी की 48.95 हैक्टेयर, कुम्हेर रोड की भांडौर में 35.93 हैक्टेयर व महुआ में 33.70 हैक्टेयर जमीन का प्रस्ताव बनाया गया था। कमेटी ने निरीक्षण के बाद कुम्हेर रोड की भांडौर वाली जमीन को सही माना और इस प्रस्ताव कमेटी ने स्वीकृत कर मुख्यालय भेजा था। जहां से अब स्वीकृति मिल गई है।कुम्हेर गेट की रिक्त भूमि को बेचा जाएगा
मंडी परिसर कुम्हेर गेट की रिक्त 10.18 हैक्टयेर भूमि के निस्तारण से अर्जित राशि का उपयोग अनाज व सरसों मंडी को शहर से बाहर स्थानांतरित करने के लिए चयनित भूमि के अधिग्रहण एवं नवीन प्रांगण में विकास कार्यों के लिए किया जाएगा। इसके बाद भी अगर राशि शेष बचती है तो उसका उपयोग में कृषि विपणन संरचनाओं के विकास के लिए किया जाएगा। कुम्हेर गेट मंडी की जमीन के निस्तारण एवं चयनित भूमि के अधिग्रहण की कार्रवाई बीडीए के माध्यम से कराने के लिए कृषि उपज मंडी समिति व बीडीए के बीच एमओयू भी होगा।…फिलहाल किसानों की मेहनत पर पानी
फिलहाल बारिश के मौसम में पुराने अनाज व सरसों मंडी में पानी भराव के कारण व्यापारियों एवं किसानों की मेहनत पर पानी फिर रहा है। हर साल लाखों रुपए का नुकसान हो जाता है। हालांकि मंडी स्थानांतरित होने से समस्या से निजात मिलेगी। इससे व्यापारियों के साथ जिले भर से आने वाले किसानों को भी अपनी जिंस विक्रय के समय आने वाली परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।जमीनों के बढ़ जाएंगे भाव
कुम्हेर रोड पर स्थित गांव भांडौर के आसपास फिलहाल जमीनों के भाव इतने अधिक नहीं है, लेकिन अब पिछले कुछ दिन से यहां अनाज व सरसों मंडी स्थानांतरित होने की स्वीकृति के बीच भूमाफिया गिरोह ने भी जाल फैला लिया है। इससे यहां जमीनों के भाव भी पहले की तुलना बढ़ गए हैं। आने वाले समय में संभव है कि यहां जमीनों के भाव और भी बढ़ जाएंगे।अधिग्रहण की कार्यवाही शुरू
सरसों व अनाज मंडी के लिए भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही शुरू हो गई है। 224 बीघा जमीन पर निर्माण कराया जाएगा। इसमें करीब 500 से 600 दुकान बनाई जाएंगी, जो कि मंडी व किसानों को आवंटित की जाएंगी।कौशल शर्मा, सचिव, कृषि उपज मंडी समिति