scriptभरतपुर के भांडोर में बनेगी नई अनाज व सरसों मंडी, 224 बीघा जमीन का होगा अधिग्रहण, 171.82 करोड़ आएगी लागत | Bharatpur Bhandor built New Grain and Mustard Mandi 224 bigha Land will be Acquired | Patrika News
भरतपुर

भरतपुर के भांडोर में बनेगी नई अनाज व सरसों मंडी, 224 बीघा जमीन का होगा अधिग्रहण, 171.82 करोड़ आएगी लागत

Bharatpur News : भरतपुर शहर में स्थित अनाज एवं सरसों मंडी को बाहर स्थानांतरित करने की योजना स्वीकृत हो गई है। कुम्हेर रोड पर भांडौर में 35.93 हैक्टेयर जमीन का चयन किया गया है। इसमें करीब 171.82 करोड़ रुपए की लागत आएगी।

भरतपुरJul 17, 2025 / 11:00 am

Sanjay Kumar Srivastava

Bharatpur Bhandor built New Grain and Mustard Mandi 224 bigha Land will be Acquired

भरतपुर में स्टेशन रोड स्थित नई मंडी में बारिश का पानी भरने से किसानों की जिंस खराब हो गई। ऐसे में बारिश में भीगी सरसों को बचाने की कोशिश करते किसान। फोटो पत्रिका

Bharatpur News : भरतपुर शहर में स्थित अनाज एवं सरसों मंडी को बाहर स्थानांतरित करने की योजना स्वीकृत हो गई है। कुम्हेर रोड पर भांडौर में 35.93 हैक्टेयर जमीन का चयन किया गया है। इसमें करीब 171.82 करोड़ रुपए की लागत आएगी। साथ ही वर्तमान मुख्य मंडी प्रांगण कुम्हेर गेट की खाली 10.18 हैक्टेयर भूमि का निस्तारण कर अर्जित राशि का उपयोग नई मंडी को विकसित करने पर किया जाएगा। भांडौर में 105 अलग-अलग खसरा नंबरों की 224 बीघा जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा।

भरतपुर शहर की मंडी शिफ्ट होगी, भांडौर में नई मंड़ी का चयन

जानकारी के अनुसार राज्य सरकार की ओर से भरतपुर शहर की अनाज व सरसों मंडी को बाहर शिफ्ट करने की घोषणा की गई थी। इसके लिए गांव लुधावई व बगधारी की 48.95 हैक्टेयर, कुम्हेर रोड की भांडौर में 35.93 हैक्टेयर व महुआ में 33.70 हैक्टेयर जमीन का प्रस्ताव बनाया गया था। कमेटी ने निरीक्षण के बाद कुम्हेर रोड की भांडौर वाली जमीन को सही माना और इस प्रस्ताव कमेटी ने स्वीकृत कर मुख्यालय भेजा था। जहां से अब स्वीकृति मिल गई है।

कुम्हेर गेट की रिक्त भूमि को बेचा जाएगा

मंडी परिसर कुम्हेर गेट की रिक्त 10.18 हैक्टयेर भूमि के निस्तारण से अर्जित राशि का उपयोग अनाज व सरसों मंडी को शहर से बाहर स्थानांतरित करने के लिए चयनित भूमि के अधिग्रहण एवं नवीन प्रांगण में विकास कार्यों के लिए किया जाएगा। इसके बाद भी अगर राशि शेष बचती है तो उसका उपयोग में कृषि विपणन संरचनाओं के विकास के लिए किया जाएगा। कुम्हेर गेट मंडी की जमीन के निस्तारण एवं चयनित भूमि के अधिग्रहण की कार्रवाई बीडीए के माध्यम से कराने के लिए कृषि उपज मंडी समिति व बीडीए के बीच एमओयू भी होगा।

…फिलहाल किसानों की मेहनत पर पानी

फिलहाल बारिश के मौसम में पुराने अनाज व सरसों मंडी में पानी भराव के कारण व्यापारियों एवं किसानों की मेहनत पर पानी फिर रहा है। हर साल लाखों रुपए का नुकसान हो जाता है। हालांकि मंडी स्थानांतरित होने से समस्या से निजात मिलेगी। इससे व्यापारियों के साथ जिले भर से आने वाले किसानों को भी अपनी जिंस विक्रय के समय आने वाली परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

जमीनों के बढ़ जाएंगे भाव

कुम्हेर रोड पर स्थित गांव भांडौर के आसपास फिलहाल जमीनों के भाव इतने अधिक नहीं है, लेकिन अब पिछले कुछ दिन से यहां अनाज व सरसों मंडी स्थानांतरित होने की स्वीकृति के बीच भूमाफिया गिरोह ने भी जाल फैला लिया है। इससे यहां जमीनों के भाव भी पहले की तुलना बढ़ गए हैं। आने वाले समय में संभव है कि यहां जमीनों के भाव और भी बढ़ जाएंगे।

अधिग्रहण की कार्यवाही शुरू

सरसों व अनाज मंडी के लिए भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही शुरू हो गई है। 224 बीघा जमीन पर निर्माण कराया जाएगा। इसमें करीब 500 से 600 दुकान बनाई जाएंगी, जो कि मंडी व किसानों को आवंटित की जाएंगी।
कौशल शर्मा, सचिव, कृषि उपज मंडी समिति

डीएलसी रेट का तीन गुना होगा भुगतान

फिलहाल 224 बीघा जमीन के अधिग्रहण पर कुल लागत 71 करोड़ 82 लाख रुपए रखी गई है। परियोजना पर 100 करोड़ रुपए की लागत आएगी, जो कि कुल लागत 171 करोड़ 82 लाख रुपए रहेगी। 500 मीटर दूर 224 बीघा की लागत डीएलसी रेट 1068800 रुपए है। ऐसे में भूमि अधिग्रहण पर डीएलसी रेट का तीन से गुना कर 3206400 होता है तो 224 बीघा जमीन की लागत 71.82 करोड़ रुपए आएगी। हालांकि अभी अधिग्रहण को लेकर नियमों के अनुसार ही कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Bharatpur / भरतपुर के भांडोर में बनेगी नई अनाज व सरसों मंडी, 224 बीघा जमीन का होगा अधिग्रहण, 171.82 करोड़ आएगी लागत

ट्रेंडिंग वीडियो