scriptभरतपुर में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, गोलीबारी और आगजनी से इलाके में दहशत | Bloody clash between two parties over land dispute in Bharatpur | Patrika News
भरतपुर

भरतपुर में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, गोलीबारी और आगजनी से इलाके में दहशत

भरतपुर जिले के बयाना कस्बे में रविवार को जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि नौबत मारपीट और फायरिंग तक पहुंच गई।

भरतपुरJan 05, 2025 / 09:52 pm

Suman Saurabh

Bloody clash between two parties over land dispute in Bharatpur
बयाना/ भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर जिले के बयाना कस्बे में रविवार को जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि नौबत मारपीट और फायरिंग तक पहुंच गई। एक पक्ष ने लाइसेंसी पिस्टल से करीब आधा दर्जन राउंड फायरिंग की, जबकि दूसरे पक्ष ने लाठी-डंडों से हमला किया।
मारपीट के दौरान एक मोटर गैराज में आग लगा दी गई और दुकानों के शीशे तोड़ दिए गए। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और दोनों पक्षों को थाने ले जाया गया।

मौके पर पुलिस बल की तैनाती

स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच करीब डेढ़ साल से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। रविवार को विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। गोलीबारी और आगजनी की घटनाएं सामने आई हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के लोगों को थाने ले आई।
इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस ने मौके से तीन खोखे बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में विवादित जमीन की मापी की गई थी। इसके बावजूद विवाद सुलझ नहीं सका और रविवार को यह संघर्ष में बदल गया।

Hindi News / Bharatpur / भरतपुर में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, गोलीबारी और आगजनी से इलाके में दहशत

ट्रेंडिंग वीडियो