किसी भी मोबाइल में ब्लूटूथ चालू कर प्लेस्टोर में न जाएं। ब्लूटूथ ऑन कर मालवेयर ऐप डाउनलोड करने पर खतरा सबसे ज्यादा हो सकता है। इसके अलावा और भी कई ऐसे ऐप है जिसके डाउनलोड करने पर मोबाइल को हैक किया जा सकता है।
सार्वजनिक जगहों पर न करें पेयरिंग
किसी भी सार्वजनिक स्थल पर बहुत सारे ब्लूटूथ ऑन रहते हैं। ऐसे में साइबर अपराधी किसी भी अनजान ब्लूटूथ को पेरिंग करने के फिराक में रहते हैं। मौका मिलते ही वह अपने मोबाइल से किसी भी मोबाइल को पेरिंग कर उसकी मोबाइल हैक कर लेता है। पेरिंग करते ही मोबाइल की सारी जानकारी सामने वाले के पास जा सकता है। इसके बाद वह सबसे पहले आपके बैंक का डिटेल लेकर एकांउन्ट खाली करने में देर नहीं करेगा। ऐसे बचे साइबर एटैक से
अनजान पेरिंग होने न दें: किसी भी ब्लूटूथ को अनजाने में पेरिंग न करें इससे भी मोबाइल की जानकारी लिया जा सकता है।
एंटी वायरस का इस्तेमाल करें: अगर आपकी मोबाइल चोरी भी होती है तो जो भी व्यक्ति खोलेगा उसका फोटो एंटी वायरस आपके ईमेल पर भेज देता है।
वीकेंड पर ज्यादा सावधानी बरतें: साइबर ठगी होने के ज्यादा चांस शुक्रवार या शनिवार की रात ज्यादा होते हैं। शनिवार-रविवार बैंक बंद होते हैं इसकी वजह से एकांउन्ट रिकवर करने में देरी हो सकता है।
तत्काल शिकायत करें: साइबर ठगी की जानकारी होते ही तत्काल नेशनल हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत करें। इसके अलावा बैंक शाखा में जाकर अधिकारी को बताएं ताकि ठगी की राशि कवर किया जा सके।
मालवेयर व स्पा ऐप सबसे ज्यादा खतरनाक
साइबर एक्सपर्ट अनिल सिंह के मुताबिक मालवेयर सॉफ्टवेयर ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसे ब्लूटूथ पेरिंग के साथ किसी भी मोबाइल पर भेजा जा सकता है। मोबाइल धारक को इसकी भनक भी नहीं लगेगा। मालवेयर स्पा ऐप के माध्यम से किसी भी मोबाइल पर कब्जा किया जा सकता है। इसके बाद साइबर अपराधी किसी भी तरह का उपयोग उस मोबाइल का कर सकता है।