scriptRajasthan News: केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में भ्रमण करने पहुंचे सीएम, पर्यटकों से की बातचीत, मंदिर में की प्रार्थना | CM arrived to visit Keoladeo National Park, interacted with tourists | Patrika News
भरतपुर

Rajasthan News: केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में भ्रमण करने पहुंचे सीएम, पर्यटकों से की बातचीत, मंदिर में की प्रार्थना

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राष्ट्रीय उद्यान में पक्षी व्यू प्वाइंट पर केवलादेव शिव मंदिर में दर्शन कर प्रदेश की खुशहाली और आमजन की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की।

भरतपुरMar 02, 2025 / 11:58 am

Rakesh Mishra

bhajan lal sharma
CM Bhajanlal Sharma in Keoladeo National Park: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने भरतपुर दौरे के दूसरे दिन रविवार को सुबह केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में भ्रमण किया। शर्मा ने उद्यान में पक्षी व्यू प्वाइंट तक जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन के साथ पैदल भ्रमण किया।
इस दौरान उद्यान में भ्रमण कर रहे देशी-विदेशी पर्यटकों ने मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर खुशी जाहिर की। शर्मा ने भी पर्यटकों से आत्मीयता से बातचीत कर केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान के संबंध में उनके अनुभव जाने। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह राष्ट्रीय उद्यान पक्षियों की प्रजाति की विविधता के लिए देश और विदेश में अपनी विशिष्ट पहचान रखता है, इसलिए जिला प्रशासन यहां आने वाले पर्यटकों के लिए संचालित सभी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करे।

केवलादेव शिव मंदिर में किए दर्शन

शर्मा ने राष्ट्रीय उद्यान में पक्षी व्यू प्वाइंट पर केवलादेव शिव मंदिर में दर्शन कर प्रदेश की खुशहाली और आमजन की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म, विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं जिला प्रशासन के उच्चाधिकारी मौजूद थे।
यह वीडियो भी देखें

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भरतपुर दौरे पर हैं। एक दिन पहले ही उन्होंने कहा था कि सरकार प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए कृत संकल्पित होकर कार्य कर रही है। बजट में की गई घोषणाओं से आमजन की सुविधाओं में विस्तार होगा और उनका जीवन बेहतर बनेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि भरतपुर-डीग जिले की बजटीय घोषणाओं को कार्ययोजना के साथ धरातल पर उतारा जाए। सीएम शनिवार को कलक्ट्रेट में बजट घोषणा एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

Hindi News / Bharatpur / Rajasthan News: केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में भ्रमण करने पहुंचे सीएम, पर्यटकों से की बातचीत, मंदिर में की प्रार्थना

ट्रेंडिंग वीडियो