scriptप्रधान बोलीं- सरकार जान-बूझकर टाल रही चुनाव, आखिर ऐसा क्या डर | Kumher Pradhan Rashmi Faujdar raised questions, the government is deliberately postponing the elections | Patrika News
भरतपुर

प्रधान बोलीं- सरकार जान-बूझकर टाल रही चुनाव, आखिर ऐसा क्या डर

जिला प्रमुख और जिला परिषद के वार्ड नंबर 8 के उपचुनावों को तीसरी बार स्थगित किए जाने के बाद पंचायत समिति प्रधान रश्मि फौजदार ने इस फैसले पर सवाल उठाए हैं।

भरतपुरFeb 02, 2025 / 04:05 pm

Kamlesh Sharma

भरतपुर। जिला प्रमुख और जिला परिषद के वार्ड नंबर 8 के उपचुनावों को तीसरी बार स्थगित किए जाने के बाद पंचायत समिति प्रधान रश्मि फौजदार ने इस फैसले पर सवाल उठाए हैं। रश्मि ने सवाल उठाया है कि आखिर सरकार को ऐसा क्या डर है कि वह भरतपुर में लोकतंत्र की हत्या कर रही है? क्या सरकार खुद भरतपुर पर अपना राज बनाए रखना चाहती है।

संबंधित खबरें

आखिर क्यों बार-बार चुनाव स्थगित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत जब एक पद रिक्त होता है तो नियमानुसार चुनाव होना चाहिए, लेकिन सरकार जान-बूझकर चुनाव को टाल रही है। पहले मार्च 2024, फिर जून 2024 और अब जनवरी 2025 में भी चुनाव स्थगित कर दिया गया है। रश्मि ने राज्य निर्वाचन आयोग की भूमिका पर भी सवाल उठाए हैं।
उन्होंने कहा कि हम सरकार से ही नहीं, बल्कि निर्वाचन आयोग से भी इस तरह की उम्मीद नहीं करते हैं। क्या निर्वाचन आयोग का अस्तित्व इतना कमजोर हो गया है। उन्होंने कहा कि जनता को उसके अधिकारों से वंचित करना लोकतंत्र का खुला अपमान है।
उन्होंने सरकार से तुरंत इस फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग करते हुए निर्वाचन आयोग से निष्पक्षता बनाए रखने की अपील की। रश्मि ने जनता से इस अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने का आह्वान करते हुए कहा कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए सभी को एकजुट होना पड़ेगा।

Hindi News / Bharatpur / प्रधान बोलीं- सरकार जान-बूझकर टाल रही चुनाव, आखिर ऐसा क्या डर

ट्रेंडिंग वीडियो