scriptमासूम की गर्दन पर लगाया चाकू… बेटे के सामने मां से दरिंदगी, फिर किया वीडियो वायरल | Mother raped in front of son in Bharatpur, video made | Patrika News
भरतपुर

मासूम की गर्दन पर लगाया चाकू… बेटे के सामने मां से दरिंदगी, फिर किया वीडियो वायरल

भरतपुर जिले के बयाना में शर्मसार घटना, मासूम बच्चे के सामने मां से दरिंदगी, अश्लील वीडियो बना किया वायरल, आरोपी फरार

भरतपुरMay 26, 2025 / 08:17 pm

pushpendra shekhawat

rape case

सांकेतिक तस्वीर

भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर जिले के बयाना क्षेत्र के एक गांव में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां मासूम बच्चे के गले पर चाकू लगा विवाहिता के साथ बलात्कार किया गया। इसके बाद उसका वीडियो बना वायरल कर दिया गया। घटना के बाद आरोपी गांव से फरार हो गया।
पुलिस को दी रिपोर्ट में पीड़िता ने बताया, 20 मई की रात वह अपने छोटे बेटे के साथ सो रही थी। तभी पड़ोस में रहने वाला युवक खिड़की से उसके कमरे में आ गया। उसने पीड़िता के बेटे की गर्दन पर चाकू रखकर धमकाया और फिर उससे बलात्कार किया और अश्लील वीडियो बनाया।

सुबह फिर धमकाया

घटना के बाद पीड़िता डरी हुई थी। अगली सुबह 5 बजे फिर आरोपी उसके घर पहुंच गया। आरोपी ने धमकी दी कि उसके साथ चले नहीं तो वह वीडियो वायरल कर देगा। महिला के इनकार करने पर उसने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

भाईयों का साथ मिला तो आया साहस

वीडियो वायरल होने के बाद पीड़िता के भाइयों को सच्चाई का पता चला और फिर महिला ने साहस कर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। थाना प्रभारी बाबूलाल गुर्जर ने पुष्टि की है कि आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, धमकी, और आईटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी फरार है।

Hindi News / Bharatpur / मासूम की गर्दन पर लगाया चाकू… बेटे के सामने मां से दरिंदगी, फिर किया वीडियो वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो