गौरतलब है कि आरोपी रोहित राठौड़ पहले भी भूख हड़ताल कर चुका है। पुलिस आरोपी को सेवर जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच आरबीएम अस्पताल रूटीन चेकअप के लिए लेकर पहुंची। जहां चिकित्सकों ने आरोपी का चेकअप किया गया। जिसमें सामने आया कि आरोपी अभी किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं है।
दूसरी जेल में किया जाए शिफ्ट
रोहित राठौड़ 19 मई 2024 से भरतपुर सेवर सेंट्रल जेल में बंद है। आरोपी शुक्रवार से भूख हड़ताल पर है। उसकी मांग है कि जान का खतरा होने की वजह से उसे अन्य दूसरी जगह जेल में शिफ्ट किया जाए।
आरोपी पहले भी कर चुका भूख हड़ताल
इससे पहले आरोपी रोहित राठौड़ 9 अगस्त को भूख हड़ताल बैठा और 27 अगस्त तक भूख हड़ताल की थी। अचानक तबीयत खराब होने पर उसे 13 अगस्त को आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया था। जेल अधीक्षक की समझाइश पर इलाज़ करवाया था।
गोगामेड़ी की दिनदहाड़े कर दी थी हत्या
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की 5 दिसंबर 2023 को जयपुर के श्याम नगर इलाके में दिनदहाड़े हरियाणा के महेंद्रगढ़ निवासी शूटर नितिन फौजी और जयपुर के खातीपुरा में रहने वाले रोहित राठौड़ ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी।