scriptमुर्गे की बली देकर तंत्र क्रिया करता तांत्रिक गिरफ्तार, राजस्थान पुलिस टीम को दी भस्म करने की धमकी | Patrika News
भरतपुर

मुर्गे की बली देकर तंत्र क्रिया करता तांत्रिक गिरफ्तार, राजस्थान पुलिस टीम को दी भस्म करने की धमकी

पुलिस ने तंत्र क्रिया करने वाले एक शख्स को शान्ति भंग में गिरफ्तार किया गया है।

भरतपुरFeb 09, 2025 / 05:01 pm

Santosh Trivedi

tantrik
बयाना। अनहोनी का भय दिखाकर अन्धविश्वास को बढ़ावा देने वाले तांत्रिक को कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। ग्रामीणों की सूचना पर बयाना कोतवाली थाना पुलिस ने क्षेत्र के गांव दमदमा में कार्रवाई कर मुर्गे की बली देकर तंत्र क्रिया करते एक तांत्रिक को गिरफ्तार किया है। आरोपी तांत्रिक मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक पर भूत प्रेत का साया बताकर तंत्र क्रिया कर रहा था।
कोतवाली थाना एसएचओ बाबूलाल गुर्जर के अनुसार शनिवार सुबह सूचना मिली कि दमदमा गांव में अपने खेत में जयसिंह जाटव नाम का एक व्यक्ति तंत्र क्रिया कर रहा है। इस पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच तंत्र क्रिया कर रहे जयसिंह जाटव (45) पुत्र शिवचरन से पूछताछ की।
पूछताछ में सामने आया कि जयसिंह भोले भाले लोगों की शारीरिक और मानसिक बीमारी का इलाज करने का दावा करता है। गिरफ्तार आरोपी ने बयाना कस्बा निवासी एक 18 वर्षीय युवक पर भूत प्रेत का साया बताकर उसका इलाज करने की बात कही थी।
युवक को रात में डरावने सपने आते थे। पीड़ित से जयसिंह ने बताशे, रेवड़ी, धूप बत्ती और बलि के लिए एक जिंदा मुर्गा मंगाया था। तंत्र क्रिया कर रहे युवक जयसिंह ने बताया कि उसके पास दुखी लोग आते हैं, वह अपने इष्ट भोमदा वीर के जरिए लोगों की हर तरह की बीमारी दूर करता है।
एसएचओ ने बताया कि पूछताछ के बाद तंत्र क्रिया करने वाले जयसिंह को शान्ति भंग में गिरफ्तार किया गया है। युवक अपने आपको पहुंचा हुआ तांत्रिक बताकर इलाज करने का दावा कर रहा है। गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस टीम को तंत्र मंत्र के दम पर भस्म करने की धमकी दी।

Hindi News / Bharatpur / मुर्गे की बली देकर तंत्र क्रिया करता तांत्रिक गिरफ्तार, राजस्थान पुलिस टीम को दी भस्म करने की धमकी

ट्रेंडिंग वीडियो