जानकारी के अनुसार दिगम्बर (45) पुत्र होतीसिंह निवासी चंदनपुरा थाना गहनौली मोड़ अपनी पत्नी मिथलेश (40) तथा पुत्री महक (17) के साथ बाइक पर चिकसाना थाना क्षेत्र के गांव इकरन में किसी कार्यक्रम में जा रहा था। उधर, धौलपुर के बसेड़ी क्षेत्र के गांव जारगा निवासी कुछ लोग राधाकुंड गोवर्धन से भात भरकर मैक्स से लौट रहे थे।
गांव दारापुर के पास मैक्स गाड़ी ने मोड़ पर ज्यादा टर्न ले लिया। ऐसे में गाड़ी दिगम्बर सिंह की बाइक से जा टकराई। हादसे में दिगम्बर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आरबीएम अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं दिगम्बर की पत्नी भी दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे आईसीयू में भर्ती किया गया है। दिगम्बर की पुत्री महक को भी दुर्घटना में चोट लगी है।
यह कैसा परिसीमन, समय पर नहीं पहुंच सकी पुलिस
हादसा जिस जगह हुआ, वह इलाका सेवर थाने में लगता है। गांव दारापुर की दूरी सेवर थाने से करीब 20 से 25 किमी दूर है, जबकि पास में गहनौली मोड़ थाना भी है, लेकिन यह इलाका उसमें शामिल नहीं है। दुर्घटना होते ही घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। लोगों ने तुरंत पुलिस और 108 एम्बुलेंस को सूचना दी गई, लेकिन दोनों ही देरी से पहुंची। कारण जानने पर पता चला कि यह इलाका सेवर थाने में लगता है और इसकी दूरी घटनास्थल से काफी दूर है। ऐसे में पुलिस देरी से पहुंची। वहीं एम्बुलेंस को भी पहुंचने में समय लगा। ऐसे में घायलों को अस्पताल पहुंचने में देरी हुई।
मैक्स गाड़ी वालों को भी आईं चोट लोगों ने बताया कि हादसे के वक्त मैक्स गाड़ी में करीब 20 सवारियां बैठी थीं। गाड़ी को अरुण कुमार (40) पुत्र विजेन्द्र सिंह निवासी ममोधन बसेड़ी धौलपुर चला रहा था। हादसे में गाड़ी में सवार सविता (17) पुत्री चरन सिंह निवासी जारगा बसेड़ी भी घायल हो गई। इसके अलावा पदमावती (28) पत्नी वीरी सिंह, शिव कुमार (26) पुत्र रामरतन, लवकुश (55) पुत्र राजवीर 55 एवं अनीसा (23) पुत्री बनिया निवासी घड़ी बसेड़ी को भी चोटें आई हैं।