वह पुलिस के सामने सीएम से मिलने की फरियाद लगाती रही, लेकिन उसे मिलने नहीं दिया गया। मुख्यमंत्री बाहर निकले तो भीड़ में घुसकर बड़ी मुश्किल से ज्ञापन दिया। महिला ने बताया कि वह 30 अक्टूबर 2013 से जालोर जिले में कार्यरत है।
वहीं फरियादियों को सर्किट हाउस में सीएम को ज्ञापन देने के लिए परेशानी उठानी पड़ी। पुलिस ने उन्हें अंदर नहीं घुसने दिया। जबरन घुसने की कोशिश की तो धक्का देकर दूर किया। सीएम जब बाहर निकले तो फरियादी उनकी गाड़ी के आगे एकत्रित हो गए और ज्ञापन दिए।