scriptMahtari Vandan Yojana: महतारी वंदन योजना के 29 हजार हितग्राहियों की मौत, मंत्री ने दी जानकारी | 29 thousand beneficiaries of Mahtari Vandan Yojana died | Patrika News
भिलाई

Mahtari Vandan Yojana: महतारी वंदन योजना के 29 हजार हितग्राहियों की मौत, मंत्री ने दी जानकारी

Mahtari Vandan Yojana: महतारी वंदन योजना के 29 हजार हितग्राहियों की मृत्यु हो चुकी है। फिलहाल 70 लाख से ज्यादा महिलाओं को इस योजना का लाभ मिल रहा है। महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने इसकी जानकारी दी है।

भिलाईJan 10, 2025 / 01:56 pm

Love Sonkar

news

v

Mahtari Vandan Yojana: छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव सरकार ने महतारियों का मान बढ़ाने के लिए महतारी वंदन योजना शुरू की है, जिसके तहत मलिलाओं के खाते में हर महीने 1000 रुपए ट्रांसफर किए जाते हैं। हर माह की तरह भी अगस्त महीने की पहली तारीख को ही महतारी वंदन योजना की किस्त जारी कर दी गई है। लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि महतारी वंदन योजना के 29 हजार हितग्राहियों की मौत हो गई है।
यह भी पढ़ें: Mahtari Vandan Yojana: ऐसा क्या हुआ.. सैकड़ों महिलाओं को मिलना बंद हुआ महतारी वंदन योजना का लाभ, जानिए ये बड़ी वजह

मिली जानकारी के अनुसार महतारी वंदन योजना के 29 हजार हितग्राहियों की मृत्यु हो चुकी है। फिलहाल 70 लाख से ज्यादा महिलाओं को इस योजना का लाभ मिल रहा है। महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने इसकी जानकारी दी है।
उन्होंने कहा कि 10 महीने में 29 हजार से ज्यादा हितग्राहियों की मौत हो चुकी है। मृत हितग्राही के खाते में भुगतान बंद कर दिया गया है। जिसके बाद अब मृत हितग्राहियों के खाते में पैसा नहीं जाएगा।

Hindi News / Bhilai / Mahtari Vandan Yojana: महतारी वंदन योजना के 29 हजार हितग्राहियों की मौत, मंत्री ने दी जानकारी

ट्रेंडिंग वीडियो