नगरोत्थान योजना से मैत्रीकुंज से मधुरिमा फेस 3 तक, आजाद चैक से आत्मानंद स्कूल कृष्णा टाकिज रोड तक और मुख्य मार्ग श्रीराम चौक से बालाजी अपार्टमेंट तक। सड़कों के दोनों ओर जरूरत के मुताबिक पेवर ब्लॉक भी लगाया जाएगा। विधायक के ही प्रयास से विद्युतीकरण, नाली निर्माण, भवन निर्माण भी स्वीकृत हुआ है।
इन वार्डों को मिलेगी सुविधा
जिस मार्ग को संधारित किया जाएगा, वह व्यस्त सड़कों में शामिल है। पूरे दिन लोगों की आवाजाही होती है। वार्ड 27 मैत्रीनगर रिसाली, 28 शक्तिविहार रिसाली, 24 आजाद मार्केट रिसाली, 25 आशीष नगर पश्चिम रिसाली, 23 प्रगतिनगर रिसाली, वार्ड 5 एचएससीएल कालोनी के नागरिकों को सुविधा मिलेगी। बिजली के खंबों को किया जाएगा शिफ्ट
सहायक अभियंता अखिलेश गुप्ता ने बताया कि कई जगह सड़क किनारे विद्युत पोल बेतरतीब तरीके से लगा हुआ है। पहले विद्युत पोल को व्यवस्थित करने का कार्य किया जाएगा। इसके बाद डामरीकरण का कार्य शुरू होगा। राजीव गांधी चौक से कल्याणी मंदिर चौक तक भी सड़कों का चौड़ीकरण कार्य किया जाएगा। इस कार्य को पूर्ण करने
भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) ने सहमति देते हुए प्रक्त्रिस्या आरंभ कर दी है। यह रिसाली क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए मुख्य सड़क है।